Himachal Weather Update: प्रदेश में न्‍यूनतम तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट, अक्‍टूबर में रिकार्ड बारिश

Himachal Weather Update हिमाचल प्रदेश में बारिश व बर्फबारी के बाद सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है और न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री तक की गिरावट आई है। सोमवार को धूप खिलने से अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की वृद्धि हुई है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 08:23 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 08:23 AM (IST)
Himachal Weather Update: प्रदेश में न्‍यूनतम तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट, अक्‍टूबर में रिकार्ड बारिश
हिमाचल प्रदेश में बारिश व बर्फबारी के बाद सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है

शिमला, धर्मशाला, जेएनएन। Himachal Weather Update, हिमाचल प्रदेश में बारिश व बर्फबारी के बाद सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है और न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री तक की गिरावट आई है। सोमवार को धूप खिलने से अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की वृद्धि हुई है। विभाग के अनुसार एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि दिन के तापमान में वृद्धि होगी, जबकि न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है। अधिकतम तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री तक कम दर्ज किया जा रहा है।

मौसम विभाग के पास हिमपात के उपलब्ध आंकड़ों के आधार 2009 से लेकर अब तक पहला मौका है, जब शिमला जिला की चोटियों पर अक्टूबर में हल्की बर्फ गिरी है। वहीं, प्रदेश में अक्टूबर में सामान्य से 117 फीसद अधिक बारिश हुई है। सबसे अधिक बारिश कांगड़ा में 75 मिलीमीटर और इसके बाद किन्नौर में 74.7 मिलीमीटर दर्ज की गई है। जबकि सामान्य बारिश के आधार पर देखा जाए तो ऊना में 65.8 मिलीमीटर बारिश के बावजूद प्रदेश में सामान्य से 384 फीसद और किन्नौर में 268 फीसद अधिक बारिश हुई है। 

प्रदेश में 29 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। इनमें 28 लाहुल-स्पीति में और एक कुल्लू में बंद है। लाहुल-स्पीति में दो और कुल्लू में एक ट्रांसफार्मर  खराब है।  

कहां कितनी बारिश हुई (मिलीमीटर में) जिला, बारिश, सामान्य, फीसद बिलासपुर, 51.7, 18.1, 186 चंबा, 60.2, 28.1, 114 हमीरपुर, 37.9, 24.3, 56 कांगड़ा, 75, 28.3, 165 किन्नौर, 74.7, 20.3, 268 कुल्लू, 68.7, 25.1, 174 लाहुल स्पीति, 46.8, 27.9, 68 मंडी, 23.3, 20.5, 14 शिमला, 46.7, 24.9, 88 सिरमौर, 46.5, 24.6, 89 सोलन, 51.7, 22.9, 126 ऊना, 65.8, 13.6, 384 प्रदेश में, 54.3, 25, 117

कहां कितना रहा तापमान (डिग्री सेल्सियस) स्थान, न्यूनतम, अधिकतम शिमला, 6.4, 18.4 सुंदरनगर, 7.4, 26.1 भुंतर, 8.0, 23.7 कल्पा, 0.6, 13.6 धर्मशाला, 10.2, 22.4 ऊना, 12.1, 27.0 नाहन, 13.9, 23.3 केलंग, -0.5, 9.0 सोलन, 6.7, 24.0

chat bot
आपका साथी