Himachal Weather Update: हिमाचल में तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी, दस जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी

Himachal Weather Update कांगड़ा जिला के धर्मशाला और शाहपुर क्षेत्र में भारी तबाही मचाने के बाद मानसून फिर तेवर दिखाने वाला है। मौसम विभाग ने तीन दिन का आरेंज अलर्ट जारी कर सभी जिलों में प्रशासन को सतर्क रहने को कहा हैै।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 07:49 AM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 07:49 AM (IST)
Himachal Weather Update: हिमाचल में तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी, दस जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर अभी थमने वाला नहीं है।

शिमला, धर्मशाला, जेएनएन। Himachal Weather Update, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर अभी थमने वाला नहीं है। कांगड़ा जिला के धर्मशाला और शाहपुर क्षेत्र में भारी तबाही मचाने के बाद मानसून फिर तेवर दिखाने वाला है। मौसम विभाग ने तीन दिन का आरेंज अलर्ट जारी कर सभी जिलों में प्रशासन को सतर्क रहने को कहा हैै। किन्‍नौर व लाहुल स्‍पीति को छोड़कर अन्‍य दस जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है 18 से 20 जुलाई तक अगले तीन दिन के दौरान मानसून दोबारा सक्रिय होगा। इसके फलस्वरूप राज्य के अधिकांश भागों में भारी बारिश होगी। 15 से 17 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस अवधि में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी। तेज हवाएं 20 तक पीछा नहीं छोड़ेंगी।

दो दिन पहले हुई बारिश से ऊना में अधिकतम तापमान में 36.8 डिग्री सेल्सियस के बिंदु तक जा पहुंचा है। केलंग में न्यूनतम तामपान 11.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बुधवार को कुछ जगहों पर बारिश हुई। पावंटा साहिब में तीन, शिमला में एक व नाहन में 1.5 मिलीमीटर बारिश हुई।

चंबा जिला के पांगी में कालानाला का जलस्तर बढऩे से मनाली-श्रीनगर वाया पांगी राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है। खड़ामुख व होली मार्ग भी भूस्खलन से प्रभावित हुआ है। कुल्लू जिला के पागलनाला का जलस्तर बढऩे से लारजी-सैंज मार्ग दो घंटे बंद रहा। भूस्खलन से मनाली-ग्रांफू-काजा मार्ग भी अवरुद्ध हो गया। प्रशासन ने लोगों हिदायत दी है कि वे कोकसर-ग्रांफू व उदयपुर-कड्डूनाला मार्ग पर अगले दो दिन तक सफर न करें।

राज्य में तापमान की स्थिति

शहर, न्यूनतम, अधिकतम शिमला, 16.4, 23.0 सुंदरनगर, 21.0, 32.3 भुंतर, 19.3, 32.9 कल्पा, 13.6, 23.3 धर्मशाला, 19.0, 27.2 ऊना, 24.6, 36.8 नाहन, 22.7, 25.7 केलंग, 11.8, 19.1 पालमपुर, 16.2, 27.3 सोलन, 19.4, 27.2 मनाली, 15.8, 24.5 कांगड़ा, 22.0, 33.0 मंडी, 20.0, 33.3 बिलासपुर, 24.0, 32.0 हमीरपुर, 24.2, 31.1 चंबा, 21.4, 31.3 डलहौजी, 15.9, 20.7 कुफरी, 14.5, 18.1
chat bot
आपका साथी