Himachal Weather Update: सात जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, प्रदेश में 462 सड़कें ठप

Himachal Weather Update हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने पांच अगस्त तक के लिए भारी बारिश व आंधी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। आज कुल्लू शिमला किन्नौर व लाहुल-स्पीति को छोड़ बाकी सात जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:46 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:46 AM (IST)
Himachal Weather Update: सात जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, प्रदेश में 462 सड़कें ठप
हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है।

धर्मशाला, शिमला, जेएनएन। Himachal Weather Update, हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने पांच अगस्त तक के लिए भारी बारिश व आंधी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 31 जुलाई को चंबा, कुल्लू, शिमला, किन्नौर व लाहुल-स्पीति को छोड़ बाकी सात जिलों में भारी बारिश की संभावना है। पहली अगस्त को कुल्लू, किन्नौर व लाहुल-स्पीति को छोड़ बाकी सभी जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश में बारिश व भूस्खलन के कारण 462 सड़कें बंद हैं। 28 घरों को नुकसान पहुंचा है। कुल्लू में सबसे अधिक 41, लाहुल-स्पीति में 35 ट्रांसफार्मर खराब हैं। वहीं, प्रदेशभर में 94 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं, जिस कारण पानी की आपूर्ति बाधित है। प्रदेश में वीरवार शाम पांच बजे से लेकर शुक्रवार तक सबसे अधिक बारिश नैनादेवी में 125 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा मंडी में 99, संगड़ाह में 60, धर्मशाला में 44.6, डलहौजी में 27 मिलीमीटर बारिश हुई।

प्रदेश में सबसे अधिक 165 सड़कें मंडी में बंद हैं। शिमला में 116, कुल्लू में 47 व हमीरपुर में 37 सड़कें बंद  हैं। इसके अलावा भी कई जिलों में मार्ग बंद हैं।  बारिश के बावजूद तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं आया है। मौसम विभाग ने बारिश के कारण भूस्खलन व पेड़ गिरने की आशंका जताई है। विभाग ने स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को नदी-नालों के पास न जाने की सलाह दी है।

प्रदेश में कहां कितना तापमान रहा (डिग्री सेल्सियस)

स्थान, न्यूनतम, अधिकतम शिमला, 16.7, 22.5 सुंदरनगर, 21.6, 30.1 भुंतर, 20.6, 28.1 कल्पा, 14.0, 21.0 धर्मशाला, 19.8, 27.2 ऊना, 24.8, 33.0 नाहन, 23.3, 28.6 सोलन, 20.0, 28.0
chat bot
आपका साथी