Himachal Weather ALERT: हिमाचल के पांच जिलों के लिए 24 घंटे का अलर्ट जारी, होगी भारी बारिश

हिमाचल प्रदेश में 24 घंटे के लिए भारी बारिश के साथ बाढ़ जैसे हालात बनने की चेतावनी जारी की गई है। आइएमडी दिल्‍ली की ओर से पांच जिलों के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है। कांगड़ा चंबा मंडी कुल्‍लू व शिमला में भारी बारिश से नुकसान हो सकता है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 07:53 AM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 03:07 PM (IST)
Himachal Weather ALERT: हिमाचल के पांच जिलों के लिए 24 घंटे का अलर्ट जारी, होगी भारी बारिश
हिमाचल में 24 घंटे के लिए भारी बारिश के साथ बाढ़ जैसे हालात बनने की चेतावनी जारी की गई है।

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। Himachal Weather ALERT, हिमाचल प्रदेश में 24 घंटे के लिए भारी बारिश के साथ बाढ़ जैसे हालात बनने की चेतावनी जारी की गई है। आइएमडी दिल्‍ली की ओर से पांच जिलों के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है। कांगड़ा, चंबा, मंडी, कुल्‍लू व शिमला में भारी बारिश से नुकसान हो सकता है। मंगलवार दोपहर 12 बजे के बाद से बुधवार दोपहर तक के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश के मौसम विशेषज्ञों की ओर से आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

विभाग ने 20 जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 21 जुलाई से 25 जुलाई तक कुछ स्थानों पर बारिश होगी। मौसम विभाग ने प्रदेश में 26 जुलाई से मानसून के फिर सक्रिय होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण प्रदेश में बारिश हो रही है। आने वाले दिनों में मानसून फिर सक्रिय होने से अच्छी बारिश होगी। प्रदेश में सोमवार को सबसे ज्यादा 74 मिलीमीटर बारिश हमीरपुर जिला के अणु में हुई। मंडी जिले में बारिश से 79 सड़कें बाधित रहीं और 143 ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए।

ब्यास व ऊहल समेत अन्य नदी नालों के उफान पर होने से लारजी व पंडोह बांध के गेट खोल दिए गए हैं। जोगेंद्रनगर में एक पशुशाला व  सरकाघाट में एक ट्रैक्टर मलबे की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया। बल्ह उपमंडल के डडौर में घरों में पानी घुस गया। बारिश व भूस्खलन से कुल्लू जिले में कुल्लू में 18 सड़कें बाधित हैं। विद्युत बोर्ड के 10 ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। इससे कई क्षेत्रों में अंधेरा रहा।

ऊना जिले में रविवार रात से लेकर सोमवार दोपहर बाद साढ़े चार बजे तक 76 मिलीमीटर बारिश हुई। भारी बारिश से विभिन्न विभागों को करीब छह करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। तेज बारिश से जिले में स्वां नदी समेत अन्य खड्डें व नाले उफान पर रहे। अग्निशमन केंद्र ऊना की टीम ने पहुंचकर समस्या से निजात दिलाई।

बारिश के कारण हुए भूस्खलन से चंबा जिले की 40 सड़कें बंद हुईं। विभाग ने 35 सड़कें शाम तक बहाल कर लीं। बारिश के कारण लोक निर्माण विभाग को एक दिन में 4.36 करोड़ की चपत लगी। सबसे अधिक 15 मार्ग चंबा मंडल में बंद हुए। बिलासपुर जिले में भारी बारिश से लोक निर्माण विभाग को करीब पांच करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। हमीरपुर की पंचायत गाहली में पशुशाला ढह गई।

वहीं, जलशक्ति विभाग को सोलन मंडल के तहत 14 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैैं। जिले में बारिश से एक दिन में विभिन्न विभागों को 88.46 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। सोलन शहर के सपरून चौक पर पहाड़ी से मलबा गिरने पर जाम लग गया। सिरमौर में 17 पेयजल व सात सिंचाई योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। जिले में 2.20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

कहां कितना रहा तापमान स्थान न्यूनतम अधिकतम शिमला, 16.6, 20.2 भुंतर, 21.6, 27.2 धर्मशाला, 20.2, 28.2 ऊना, 23.6, 28.6 नाहन, 23.1, 23.7 केलंग, 16.0, 18.3 सोलन, 20.4, 23.0 मनाली, 19.6, 21.5 मंडी, 21.1, 26.2 बिलासपुर  23.0 25.0 हमीरपुर  23.2 24.2 चंबा  23.5  28.4 (तापमान डिग्री सेल्सियस में)

chat bot
आपका साथी