Himachal Weather Update: प्रदेश में आज जिलों में भारी बारिश, आंधी व बिजली गिरने का अलर्ट जारी

Himachal Weather Update बुधवार को प्रदेश के आठ जिलों ऊना चंबा कांगड़ा कुल्लू मंडी शिमला सोलन व सिरमौर में आंधी बिजली गिरने और बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। मंडी और सिरमौर में आंधी के साथ भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:53 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:59 AM (IST)
Himachal Weather Update: प्रदेश में आज जिलों में भारी बारिश, आंधी व बिजली गिरने का अलर्ट जारी
प्रदेश के आठ जिलों में आंधी, बिजली गिरने और बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है

धर्मशाला, शिमला, जेएनएन। Himachal Weather Update, मौसम विभाग ने आज बुधवार को प्रदेश के आठ जिलों ऊना, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में आंधी, बिजली गिरने और बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। मंडी और सिरमौर में आंधी के साथ भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है, इससे तापमान में गिरावट आएगी। प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है। प्रदेश में बारिश से गर्मी से काफी हद तक राहत मिल गई है। प्रदेश में पर्यटकों की आमद भी लगातार बढ़ रही है। सैलानी भी पहाड़ों में सुहावने मौसम का खूअ आनंद ले रहे हैं।

मंगलवार को दिन की शुरुआत खिली धूप के साथ हुई और दोपहर बाद बादल छा गए। इसके बाद शिमला में भारी बारिश शुरू हो गई। चंबा और डलहौजी में भी बारिश हुई। शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में ओलावृष्टि के कारण फलदार पौधों व फलों को नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार 21 जून तक प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश का क्रम जारी रहने की संभावना है। विभाग ने 19 जून तक आंधी व बिजली को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश में कहां कितना रहा तापमान (डिग्री सेल्सियस)

स्थान, न्यूनतम, अधिकतम शिमला, 15.9, 25.6 सुंदरनगर, 15.4, 33.1 भुंतर, 15.5, 33.6 कल्पा, 8.5, 24.5 धर्मशाला, 17.4, 27.8 ऊना, 21.6, 36.0 नाहन, 22.9, 31.0 केलंग, 9.0, 19.5 सोलन, 15.4, 31.5

कांगड़ में घर में घुस रहा बारिश का पानी

हरोली। जिला ऊना में हरोली के तहत पंचायत कांगड़ में संदीप कुमार के घर में बारिश का पानी घुसने से काफी नुकसान हो रहा था। सूचना मिलने पर तहसीलदार विपन ठाकुर ने मंगलवार को मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश जारी किए कि सड़क किनारे सरकारी भूमि और साथ में जो नाला है, उसकी पैमाइश करवाने को कहा ताकि पता चल सके नाला सरकारी भूमि में है या निजी में। इसके बाद प्रभावित परिवार व ग्रामीणों की बारिश के पानी की समस्या का हल निकाला जाए। श्री गुरु रविदास महासभा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट नरेश सैंसोवाल ने कहा कि संदीप कुमार के घर में बारिश का पानी घुस रहा है। यह मामला जिला प्रशासन के समक्ष लाने के बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि करीब 40 वर्ष से बारिश का पानी लोअर सलोह-पालकवाह-टाहलीवाल सड़क के साथ बने नाले में जाता था। सड़क पक्की होने से पानी की निकासी की समस्या पैदा हो गई है।

chat bot
आपका साथी