Himachal Weather Update: सावन के पहले सोमवार पर झमाझम बारिश, जानिए मौसम का हाल

Himachal Weather Update हिमाचल प्रदेश रात से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। सावन माह के पहले सोमवार की शुरुआत बारिश के साथ हुई है। सोमवार को पूरा दिन बारिश जारी रहने की संभावना है। मंगलवार को बारिश होने की संभावना कम है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 07:41 AM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 07:41 AM (IST)
Himachal Weather Update: सावन के पहले सोमवार पर झमाझम बारिश, जानिए मौसम का हाल
हिमाचल प्रदेश रात से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है।

धर्मशाला, शिमला, जेएनएन। Himachal Weather Update, हिमाचल प्रदेश रात से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। सावन माह के पहले सोमवार की शुरुआत बारिश के साथ हुई है। सोमवार को पूरा दिन बारिश जारी रहने की संभावना है। मंगलवार को बारिश होने की संभावना कम है। विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि प्रदेश में कुछ दिन केवल पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से ही बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर की ओर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और उसके परिणाम स्वरूप हिमाचल के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हो सकती है, जबकि मानसून धीमा पड़ गया है।

वहीं, प्रदेश के चार जिलों सिरमौर, ऊना, कांगड़ा व मंडी में रविवार को भारी बारिश के अलर्ट के बावजूद कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। कांगड़ा जिला के दो स्थानों जवाली, धर्मशाला को छोड़ दें तो अन्य स्थानों पर बारिश नहीं हुई। जवाली में 20, धर्मशाला में सात, बिलासपुर जिला के बरठीं में सर्वाधिक 56 और बिलासपुर शहर में 10 मिलीमीटर बारिश हुई। हालांकि पूरा दिन अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहे। शिमला शहर सहित समूचे जिले में बूंदाबांदी हुई।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार आधी रात से सभी स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। रविवार को ऊना में 35.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। डलहौजी में 13.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया। अब तक जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के तहत केलंग में न्यूनतम तापमान रहता था। पहली बार केलंग का न्यूनतम तापमान डलहौजी से अधिक रहा है।

कहां कितना रहा तापमान (डिग्री सेल्सियस)

स्थान, न्यूनतम, अधिकतम शिमला, 19.0, 21.6 सुंदरनगर, 24.5, 28.9 भुंतर, 23.1, 33.0 कल्पा, 14.7, 25.6 धर्मशाला, 20.0, 28.8 ऊना, 27.6, 35.4 केलंग, 15.0, 26.6 सोलन, 22.2, 29.6 मनाली, 19.4, 27.4 डलहौजी, 13.2, 22.5 कुफरी, 17.0, 18.9
chat bot
आपका साथी