Himachal Weather Update: आज नौ जिलाें में बारिश व आंधी का अलर्ट, जानिए कब तक बरसेंगे मेघ

Himachal Weather Update हिमाचल प्रदेश में अभी मौसम राहत नहीं देने वाला है। आज भी नौ जिलों में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। आज कुल्‍लू किन्‍नौर व लाहुल स्‍पीति को छोड़कर अन्‍य जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 10:44 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 10:59 AM (IST)
Himachal Weather Update: आज नौ जिलाें में बारिश व आंधी का अलर्ट, जानिए कब तक बरसेंगे मेघ
हिमाचल प्रदेश में अभी मौसम राहत नहीं देने वाला है।

शिमला/धर्मशाला, जेएनएन। Himachal Weather Update, हिमाचल प्रदेश में अभी मौसम राहत नहीं देने वाला है। आज भी नौ जिलों में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। आज कुल्‍लू, किन्‍नौर व लाहुल स्‍पीति को छोड़कर अन्‍य जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। कल यानी वीरवार और शुक्रवार को भी ऊंचे क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों मेें मेघ बरसेंगे। पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण प्रदेश भर में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। आने वाले दिनों में तापमान और लुढ़क सकता है। ऊंचाई वाले क्षेत्र में ठंड का अहसास होने लगा है। लोगों ने गरम बस्‍त्र निकाल लिए हैं।

सात मील में भूस्खलन से मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित

भूस्खलन से मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग मंगलवार देर सायं फिर बाधित हो गया है। सात में भूस्खलन से सड़क पर मलबा आ गया है। वहीं, बारिश से सराज व नाचन हलके की अधिकांश सड़कें बाधित हो गई है। सराज की 26 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। सराज का आधा हिस्सा मुख्यालय से कट गया। लोक निर्माण विभाग को करीब 53 लाख रुपये की चपत लगी है।  विभाग ने मंगलवार शाम तक 14 सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिए हैं। जबकि अन्य सड़कों को खोलने के लिए जुटा गया है।

ये सड़कें रही बंद

लंबाथाच शिल्हीबागी कलहणी, बगस्याड थुनाग वाया रैनगलु, थाच कशौड़, बाखली खोलानाल, कुकलाह बागी, नौन शुधाहोट, सुधरानी थाटा, थाटा समलवास, टिक्की शैटाधार, बेंचरी कांडा, बाली थाची, थाची डडोह, बासन शोमगाड़, थाची डोबर, नारायण गलू शैटाधार, गोहर कांडा, थलौट कलहणी, चौकीधार डोभा, थलौट पंजेहन, बगस्याड शिकावरी, जंजैहली मगरूगला, जंजैहली रायगढ़, भंथल सनारली शंकर देहरा, जंजैहली रायगढ़ शिकारी माता, सेरी काकड़ा धार, बिलागाड़ मगरूगला वाया गागन, मिहाची देयोजी, टपनाली खौली, टपनाली घाट, छतरी गाड़ागुशैणी आवाजाही के लिए बाधित रहे।

उधर लोक निर्माण विभाग के जंजैहली मंडल के अधिशाषी अभियंता बलबीर ङ्क्षसह ठाकुर ने कहा कि बारिश के कारण बाधित हुए सड़क मार्गों में 14 बहाल कर दिए गए हैं। अन्य पर युद्धस्तर से कार्य किया जा रहा है। जल्द ही बाधित मार्गों बहाल कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी