Himachal Weather Update: पर्यटकों के लिए खुशखबरी, हिमाचल में नववर्ष के आगाज से पहले होगी बर्फबारी

Himachal Weather Update हिमाचल प्रदेश में नववर्ष के आगाज से पहले बारिश और बर्फबारी होगी। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 27 व 28 दिसंबर को प्रदेश में हिमपात और बारिश होने की संभावना है। इससे आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 26 Dec 2020 07:56 AM (IST) Updated:Sat, 26 Dec 2020 11:33 AM (IST)
Himachal Weather Update: पर्यटकों के लिए खुशखबरी, हिमाचल में नववर्ष के आगाज से पहले होगी बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश में नववर्ष के आगाज से पहले बारिश और बर्फबारी होगी।

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में नववर्ष के आगाज से पहले बारिश और बर्फबारी होगी। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 27 व 28 दिसंबर को प्रदेश में हिमपात और बारिश होने की संभावना है। इससे आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी। नववर्ष का जश्‍न मनाने हिमाचल आ रहे पर्यटकाें के लिए भी यह राहत की खबर है। पर्यटक प्रदेश में बर्फबारी का आनंद ले सकेंगे। शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर 29 दिसंबर तक रहने की संभावना है।

शुक्रवार को केलंग, कल्पा, सोलन, मनाली और मंडी में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार खेतों में कोहरा जमने के कारण फसलों को नुकसान हो सकता है। मौसम विभाग ने 29 दिसंबर को प्रदेश के पांच जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और सोलन में कोहरे के कारण फसलों को नुकसान पहुंचने की संभावना जताई है। सड़कों पर पानी जमने के कारण यातायात भी प्रभावित हो सकता है।

कहां कितना रहा तापमान (डिग्री सेल्सियस)

स्थान, न्यूनतम, अधिकतम केलंग, -9.9, 0.4 कल्पा, -2.8, 8.7 सोलन, -0.7, 20.0 मनाली, -0.4, 11.9 मंडी, 0.0, 17.1 शिमला, 4.0, 16.1 सुंदरनगर, 0.2, 20.8 भुंतर, 0.3, 17.1 धर्मशाला, 2.6, 14.2 ऊना, 1.8, 21.6 नाहन, 7.3, 17.4 

यह भी पढ़ें: सावधान रहें, अब वीडियो कॉल से भी हो रही ठगी, अश्‍लील एडिटिंग कर ठग कर रहे ब्लैकमेल

यह भी पढ़ें: हिमाचल के राज्‍य सहकारी बैंक में फर्जी डिग्री से पा ली नौकरियां, 450 डिग्रियां जांच के दायरे में, पढ़ें खबर

chat bot
आपका साथी