Himachal Weather Update: क्रिसमस पर बर्फबारी की संभावना कम, 25 दिसंबर के बाद बदलेगा मौसम रुख

Himachal Weather Update हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्‍थलों में पर्यटक व्‍हाइट क्रिसमस नहीं मना पाएंगे। क्रिसमस पर बर्फबारी की संभावना बेहद कम है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 27 व 28 दिसंबर को बारिश और हिमपात होने की संभावना है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 08:25 AM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 08:25 AM (IST)
Himachal Weather Update: क्रिसमस पर बर्फबारी की संभावना कम, 25 दिसंबर के बाद बदलेगा मौसम रुख
हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्‍थलों में पर्यटक व्‍हाइट क्रिसमस नहीं मना पाएंगे।

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्‍थलों में पर्यटक व्‍हाइट क्रिसमस नहीं मना पाएंगे। क्रिसमस पर बर्फबारी की संभावना बेहद कम है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 27 व 28 दिसंबर को बारिश और हिमपात होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान में सक्रिय होने के कारण हिमाचल प्रदेश के अलावा जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड में बारिश और हिमपात का क्रम शुरू होगा। नववर्ष पर जरूर पर्यटकों को बर्फबारी का आनंद लेने का मौका मिल सकता है।

प्रदेश में एक हफ्ते से पड़ रहे कोहरे के कारण गेहूं की फसल बर्बाद होने का संकट गहरा गया है। वहीं, फलदार पौधों को भी नुकसान होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा व सोलन में अधिक कोहरा पड़ रहा है। ऐसे में शीतलहर भी बढ़ गई है। बारिश व बर्फबारी होने के बाद ही कोहरे से राहत मिलेगी।

विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह का कहना है कि बारिश या हिमपात होने के बाद कोहरा जमना बंद हो जाता है। उनका कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान और नीचे गिरने की संभावना है।

खेतों में अलाव जलाएं

कृषि विभाग के विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि यदि संभव हो तो कोहरे के प्रभाव को कम करने के लिए शाम ढलने पर खेतों में अलाव जलाएं। इससे कुछ हद तक फसलों को नुकसान होने से बचाया जा सकता है। बागवानी विशेषज्ञों का कहना है कि कोहरा पडऩे से पौधे झुलस सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अटल टनल रोहतांग के रूप में हमेशा मनालीवासियों के बीच मौजूद हैं वाजपेयी, हिमाचल से रहा खास नाता

कहां कितना रहा तापमान स्थान, न्यूनतम, अधिकतम शिमला, 6.0, 16.2 सुंदरनगर, 1.5, 21.4 भुंतर, 1.6, 18.6 कल्पा, -0.6, 11.5 धर्मशाला, 3.6, 15.6 ऊना, 2.4, 23.8 नाहन, 7.3, 18.8 केलंग, -7.7, 3.9 पालमपुर, 0.3, 18.0 सोलन, 2.4, 23.0 मनाली, 2.4, 13.4 कांगड़ा, 5.2, 21.1 मंडी, 1.1, 18.3 बिलासपुर, 3.0, 23.0 हमीरपुर, 2.8, 22.6 चंबा, 3.0, 18.0 डलहौजी, 3.7, 7.0 कुफरी, 4.1, 8.5

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पौष्टिक आहार व योग को दिनचर्या में शामिल करें, इन लक्षणों की करें जांच

chat bot
आपका साथी