Himachal Weather Update: शिमला शहर में डेढ़ दशक बाद जनवरी में नहीं हुआ हिमपात, प्रदेश में 48 फीसद बारिश

Himachal Weather Update पहाड़ों की रानी के नाम से विख्यात शिमला शहर में 14 साल बाद जनवरी महीने में हिमपात नहीं हुआ। जनवरी के हालांकि अभी चार दिन शेष हैं लेकिन मौसम विभाग के अनुसार बर्फबारी होने की कोई संभावना नहीं है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 08:08 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 08:08 AM (IST)
Himachal Weather Update: शिमला शहर में डेढ़ दशक बाद जनवरी में नहीं हुआ हिमपात, प्रदेश में 48 फीसद बारिश
पहाड़ों की रानी के नाम से विख्यात शिमला शहर में 14 साल बाद जनवरी महीने में हिमपात नहीं हुआ।

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। पहाड़ों की रानी के नाम से विख्यात शिमला शहर में 14 साल बाद जनवरी महीने में हिमपात नहीं हुआ। जनवरी के हालांकि अभी चार दिन शेष हैं, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार बर्फबारी होने की कोई संभावना नहीं है। इससे पहले इसी तरह के हालात 2006 और 2007 में थे। तब भी यहां बर्फबारी नहीं हुई थी। अभी तक जनवरी महीने में निचले व मध्यम क्षेत्रों में 48 फीसद बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। तुलनात्मक दृष्टि से देखा जाए तो पिछले साल जनवरी में बारिश व बर्फबारी का आंकड़ा 54 फीसद था, जबकि इस माह 27 मिलीमीटर मामूली बारिश हुई है। डेढ़ दशक के बीच मौसम ने शहर में आने वाले पर्यटकों की उम्मीदें नहीं तोड़ी थीं।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों के दौरान भी मौसम में बदलाव होने की संभावना नहीं है। सुबह-शाम शीतलहर तेज होगी। दिन में ठंडी हवाओं के कारण तापमान में सामान्य से दो-तीन डिग्री की गिरावट चल रही है।

मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह का कहना है कि शिमला शहर में जनवरी महीने के दौरान बर्फबारी नहीं होना नई बात नहीं है। इससे पहले वर्ष 2006-07 में भी लगातार दो बार ऐसा हो चुका है। पहली फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेश के निचले हिस्सों में धुंध लगभग खत्म हो चुकी है। सुबह-शाम को तापमान में गिरावट दर्ज होने से ठंड अधिक रहेगी।

राज्य में तापमान की स्थिति

शहर, न्यनूतम, अधिकतम शिमला, 3.6, 14.8 सुंदरनगर, 1.2, 20.4 भुंतर, 0.3, 20.5 कल्पा, -3.2, 10.5 धर्मशाला, 2.6, 15.8 ऊना, 5.2, 23.0 नाहन, 7.8, 18.8 केलंग, -11.9, -2.2 पालमपुर, 2.0, 15.5 सोलन, 0.4, 19.8 मनाली, -0.8, 12.8 कांगड़ा, 2.9, 20.1 मंडी, 1.1, 20.0 बिलासपुर, 4.0, 21.5 हमीरपुर, 4.3, 21.3 चंबा, 2.5, 18.8 डलहौजी, 2.1, 07.1 कुफरी, 3.4, 7.5
chat bot
आपका साथी