Himachal Weather Forecast: सात जिलों में भारी बारिश व बर्फबारी का यलो अलर्ट, शीतलहर तेज

Himachal Weather Forecast मौसम विभाग की ओर से सात जिलों के लिए जारी यलो अलर्ट के मुताबिक दोनों जनजातीय जिलों किन्नौर व लाहुल-स्पीति में भारी हिमपात और चंबा कांगड़ा कुल्लू मंडी व शिमला की चोटियों पर बर्फबारी के साथ मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:58 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 08:05 AM (IST)
Himachal Weather Forecast: सात जिलों में भारी बारिश व बर्फबारी का यलो अलर्ट, शीतलहर तेज
मौसम विभाग की ओर से सात जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने रुख बदल लिया है। आज सात जिलों में भारी बारिश व बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। चोटियों पर तीन दिन से जारी हिमपात से प्रदेश में शीतलहर बढ़ गई है। बुधवार को अधिकांश क्षेत्रों में बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से सात जिलों के लिए जारी यलो अलर्ट के मुताबिक दोनों जनजातीय जिलों किन्नौर व लाहुल-स्पीति में भारी हिमपात और चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला की चोटियों पर बर्फबारी के साथ मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है।

मंगलवार को रोहतांग दर्रे में डेढ़ फीट और कल्पा में सात सेंटीमीटर हिमपात हुआ। केलंग में -2.7 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा, जबकि ऊना में अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश में अधिकांश क्षेत्रों में मंगलवार को भी बादल छाए रहे। दो दिन के दौरान प्रदेश में 10 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवा चलेगी। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह का कहना है कि यलो अलर्ट के कारण बारिश व हिमपात होने की अधिक उम्मीद है। इस समय पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है।

मनाली-लेह मार्ग बंद, जांस्कर घाटी का लाहुल से संपर्क कटा

रोहतांग, कुंजुम दर्रे व बारालाचा दर्रे सहित लाहुल घाटी में हिमपात जारी है। इससे सड़क सीमा संगठन की भी दिक्कत बढ़ है। मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। लेह की जांस्कर घाटी का भी शिंकुला दर्रे से होते हुए लाहुल से संपर्क कट गया है। मनाली व केलंग के बीच फोरव्हील ड्राइव वाहनों की आवाजाही ही जारी है।

कहां कितना रहा तापमान (डिग्री सेल्सियस) स्थान, न्यूनतम, अधिकतम शिमला,6.3,10.4 सुंदरनगर,7.9,17.2 भुंतर,6.7,12.9 कल्पा,-1.6,4.6 धर्मशाला,6.6,11.4 ऊना,9.8,23.6 केलंग,-2.7,-0.5 सोलन,7.0,18.5 बिलासपुर,11.0,19.0 चंबा,9.0,13.8 डलहौजी 0.9 6.2

chat bot
आपका साथी