Himachal Weather Forecast: पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठंड, आज कुछ जगह बारिश की संभावना

Himachal Weather Forecast पहाडि़यों पर बर्फबारी से तापमान लुढ़क गया है। मनाली सहित लाहुल की चोटियों पर हिमपात होने से सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है। पहाड़ों में बर्फ के फाहे गिरने और निचले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी होने से सुबह शाम ठंड का अहसास होने लगा है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 09:56 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 09:56 AM (IST)
Himachal Weather Forecast: पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठंड, आज कुछ जगह बारिश की संभावना
हिमाचल में पहाड़ों पर हल्‍का हिमपात होने से ठंड बढ़ गई है।

धर्मशाला/मनाली, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में पहाडि़यों पर बर्फबारी से तापमान लुढ़क गया है। पर्यटन नगरी मनाली सहित लाहुल-स्पीति की चोटियों पर हल्का हिमपात होने से सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है। पहाड़ों में बर्फ के फाहे गिरने और निचले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी होने से सुबह शाम ठंड का अहसास होने लगा है। लाहुल-स्पीति की चोटियों लेडी ऑफ केलंग, शिंकुला, बारालाचा, बड़ा व छोटा शीघ्री ग्लेशियर, चंद्रताल की पहाडिय़ों पर एक से दो इंच तक हल्का हिमपात हुआ है। मनाली की चोटियों हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा, व्यास कुंड, दशौहर, मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, लद्दाखी पीक, पतालसू पीक, हामटा पास व शिरघन तुंग पर हल्का हिमपात हुआ है।

प्रदेश में कई स्थानों पर हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक बारिश धर्मशाला में 41.6 मिलीमीटर दर्ज की गई। पालमपुर में 24.5 मिलीमीटर, डलहौजी में करीब सात मिलीमीटर दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर बारिश की संभावना है। केलंग में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री दर्ज किया गया है। मनाली में न्यूनतम तापमान 10.2, शिमला में 15.5 व डलहौजी में 11.4 पहुंच गया है।

शनिवार को प्रदेश में कई स्थानों पर बादल छाए रहे और शिमला में हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सुबह और शाम ठंड और बढ़ेगी। प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है।

प्रदेश में कहां कितना तापमान

स्थान, न्यूनतम, अधिकतम शिमला, 15.5, 23.0 सुंदरनगर, 16.5, 30.9 भुंतर, 16.2, 30.5 कल्पा, 8.9, 21.0 धर्मशाला, 17.2, 26.6 ऊना, 20.8, 36.0 नाहन, 21.3, 28.4 केलंग, 5.2, 14.3 सोलन, 15.5, 30.5
chat bot
आपका साथी