दो साल बाद धर्मशाला में सजेगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, आखिरी बैठकों में मौजूद नहीं रहेंगे सीएम

Himachal Vidhan Sabha Winter Session तपोवन की तपोस्थली में दो साल के बाद विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को शुरू हो रहा है। यहां बीते वर्ष कोविड-19 के कारण शीतकालीन सत्र आयोजित नहीं हो सका था। इस सरकार का यह अंतिम ही विंटर सेशन है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 09:38 AM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 09:38 AM (IST)
दो साल बाद धर्मशाला में सजेगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, आखिरी बैठकों में मौजूद नहीं रहेंगे सीएम
तपोवन की तपोस्थली में दो साल के बाद विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को शुरू हो रहा है।

धर्मशाला, नीरज व्यास। Himachal Vidhan Sabha Winter Session, तपोवन की तपोस्थली में दो साल के बाद विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को शुरू हो रहा है। यहां बीते वर्ष कोविड-19 के कारण शीतकालीन सत्र आयोजित नहीं हो सका था। अब जब शीतकालीन सत्र आयोजित होे जा रहा है तो इस सरकार का यह अंतिम ही विंटर सेशन है। इसके बाद आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में जब चुनाव नजदीक है तो मुद्दों की तपिश से तपोवन विधानसभा में शीतकालीन सत्र में खूब गरमाहट होगी। वहीं विभिन्न कर्मचारी संगठन व अन्य संगठन अपने मुद्दों को लेकर रोष रैलियां आयोजित करने जा रहे हैं। यह रैलियां विधानसभा से दूर जोरावर स्टेडियम तक ही आयोजित होंगी।

वहीं जहां विपक्ष में बैठी कांग्रेस सदन के भीतर तो कांग्रेस के अन्य नेता व संगठन जोरावर स्टेडियम में विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे। इस बार मुख्यमंत्री भी शीतकालीन सत्र को पूरा समय नहीं दे सकेंगे। प्रधानमंत्री की ओर से बुलाई गई सीएम काउंसिल की बैठक के कारण मुख्यमंत्री विधानसभा के अंतिम तीन दिन नहीं होंगे। हालांकि धर्मशाला में आज से ही वीवीआइपी वाहनों की मूवमेंट बढ़ जाएगी जो आने वाले दिनों में और रफ्तार पकड़ेगी।

900 पुलिस जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

तपोवन में 10 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा और शहर की सुरक्षा का जिम्मा 900 पुलिस जवानों व अधिकारियों पर होगा। शहर में यातायात व्यवस्था से लेकर अन्य सभी बिंदुओं को लेकर आज जिला पुलिस अंतिम प्रारूप तैयार करेगी। इसके बाद जवानों को डयूटी बारे जानकारी दी जाएगी। विधानसभा सत्र के दौरान शहर को कितने सैक्टरों में विभाजित किया जाएगा, जिससे कि शहर में यातायात व अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। पुलिस की तरफ से किए जाने वाले प्रबंधों की पूरी जानकारी आज जारी कर दी जाएगी।

यह बोले पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक कांगड़ा डाक्‍टर खुशहाल शर्मा के मुताबिक करीब 900 पुलिस जवानों व अधिकारियों को विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया जाएगा। आज सभी को ड्यूटी में तैनाती सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश जारी होंगे।

chat bot
आपका साथी