Himachal Vidhan Sabha Session: हिमाचल विधानसभा सत्र के लिए कड़ी होगी सुरक्षा व्यवस्था

Himachal Vidhan Sabha दो अगस्त से आरंभ होने वाले मानसून सत्र के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध होंगे। इस संबंध में शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने विस सचिवालय में बैठक की। उन्होंने कहा कि इस बार लोगों के भी पास बनेंगे।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:41 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:41 AM (IST)
Himachal Vidhan Sabha Session: हिमाचल विधानसभा सत्र के लिए कड़ी होगी सुरक्षा व्यवस्था
दो अगस्त से आरंभ होने वाले मानसून सत्र के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध होंगे।

शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Vidhan Sabha, दो अगस्त से आरंभ होने वाले मानसून सत्र के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध होंगे। इस संबंध में शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने विस सचिवालय में बैठक की। उन्होंने कहा कि इस बार लोगों के भी पास बनेंगे। इससे पूर्व बजट सत्र में कोरोना संक्रमण के कारण लोगों के प्रवेश पर रोक थी। अबकी बार वे पास बनाकर विधानसभा आ सकेंगे, लेकिन उन्हें कोरोना निर्देशों की पालना करनी होगी। बैठक में डीजीपी संजय कुंडू, आइजी सीआइडी इंटेलीजेंस दलजीत ठाकुर, आइजी क्राइम अतुल फुलजले, पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला, पुलिस अधीक्षक इंटेलीजेंस संदीप भारद्वाज तथा पुलिस अधीक्षक सुरक्षा भागमल ठाकुर शामिल रहे। इस अवसर पर सचिव विधान यशपाल शर्मा भी बैठक में मौजूद रहे।

मुख्य सचिव ने राज्यपाल को दी नुकसान व बचाव की जानकारी

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल खाची व प्रधान सचिव राजस्व केके पंत ने शिमला स्थित राजभवन में शनिवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से भेंट की और उन्हें प्रदेश में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान तथा प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़कों को बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। राज्यपाल ने उन्हें राहत व पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने तथा प्रभावितों  को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी