हिमाचल तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने कोविड-19 के कारण परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई, पढ़ें खबर

Himachal Technical Education Board हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि आगे बढ़ा इी गई है। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को 14 जून तक बंद किया है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 10:51 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 10:51 AM (IST)
हिमाचल तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने कोविड-19 के कारण परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई, पढ़ें खबर
हिमाचल तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि आगे बढ़ा इी गई है

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Himachal Technical Education Board, हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि आगे बढ़ा इी गई है। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को 14 जून तक बंद किया है। बोर्ड द्वारा माह जुलाई-अगस्त 2021 में संचालित करवाई जाने वाली बहुतकनीकी सेमेस्टर परीक्षा के फार्म शुल्क सहित प्राप्त करने की तिथियों को बढ़ा दिया है।

तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला सचिव आरके शर्मा के मुताबिक प्रथम सेमेस्टर से छठे सेमेस्टर प्रथम वर्ष फार्मेसी व दूसरे वर्ष फार्मेसी ऑल रेगुलर एंड री अपीयर के परीक्षा फार्म शुल्क सहित छात्र 30 जून तक बिना विलंब के संस्थान में जमा करवा सकते हैं। आरके शर्मा ने कहा कि यदि कोई छात्र किसी कारण से अपना परीक्षा फार्म अपने संस्थान में इन तिथियों में जमा नहीं करवा पाता है तो वह परीक्षा आरंभ होने के दस दिन पहले विलंब शुल्क के अपने संस्थान के माध्यम से बोर्ड कार्यालय में जमा करवा सकता है।

इसके अतिरिक्त माह जुलाई अगस्त 2021 में संचालित करवाई जाने वाली एनसीवीटी, एससीवीटी, अंप्रेंटिसिप ऑल रेगुलर एंड री अपीयर के परीक्षा फार्म शुल्क सहित छात्र 30 जून तक बिना विलंब शुल्क के संस्थान में जमा करवा सकते हैं।

जयसिंहपुर कालेज में आनलाइन वेबिनार का आयोजन

जयसिंहपुर। कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में  सोमवार को नैक ग्रेड प्रक्रिया एवं तैयारी (प्रथम चरण) पर आनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डा. प्रज्ञा मिश्रा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा, वर्तमान समय में उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए हर महाविद्यालय को नैक द्वारा प्रत्यायन किया जाना आवश्यक है। इसे मद्देनजर वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। वेबिनार में पूर्व कुलपति हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एवं अध्यक्ष, उच्च शिक्षा आयोग हिमाचल प्रदेश डा. सुनील कुमार गुप्ता मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने कहा कि हर छोटे एवं बड़े महाविद्यालय को नैक से प्रत्यायन आवश्यक है।

chat bot
आपका साथी