Himachal Statehood Day: स्वर्णिम हिमाचल कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे अमित शाह, जेपी नड्डा रहेंगे मौजूद

Himachal Statehood Day देवभूमि हिमाचल के पूर्ण राज्य के पचास वर्ष पूर्ण होने पर 25 जनवरी को शिमला स्थित रिज मैदान पर होने वाले स्वर्णिम हिमाचल कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब वर्चुअली शामिल होंगे। व्यस्तता के कारण उनका शिमला आने का कार्यक्रम रद हो गया है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 07:11 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 07:53 AM (IST)
Himachal Statehood Day: स्वर्णिम हिमाचल कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे अमित शाह, जेपी नड्डा रहेंगे मौजूद
स्वर्णिम हिमाचल कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब वर्चुअली शामिल होंगे।

शिमला, जेएनएन। देवभूमि हिमाचल के पूर्ण राज्य के पचास वर्ष पूर्ण होने पर 25 जनवरी को शिमला स्थित रिज मैदान पर होने वाले स्वर्णिम हिमाचल कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब वर्चुअली शामिल होंगे। व्यस्तता के कारण उनका शिमला आने का कार्यक्रम रद हो गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा  रिज मैदान पर कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय करेंगे। बारिश और बर्फबारी की संभावना को देखते हुए कार्यक्रम के लिए डोम बनाया गया है। जिसमें दो मंच बनाए गए हैं। डोम में 2500 व बाहर एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। एक मंच पर अतिथि बैठेंगे व दूसरे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी जिलों में होगा। इसके लिए विभिन्न स्थानों में एलईडी स्क्रीन भी लगाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: Himachal Statehood Day: राज्‍यपाल ने ध्‍वजारोहण कर किया परेड का निरीक्षण, अटल बिहारी की प्रतिमा पर पुष्‍पांजलि

मुख्यमंत्री ने लिया जायजा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वर्णिम हिमाचल कार्यक्रम की तैयारियों का रविवार को जायजा लिया। इस दौरान शहरी विकास मंत्री सुरेश भरद्वाज भी उनके साथ थे। उन्होंने अधिकारियों को सभी तैयारियां पूर्ण करने को कहा।

ऐसा रहेगा कार्यक्रम सुबह 11.00 बजे, अतिथियों का कार्यक्रम स्थल पर आगमन। 11.02 बजे, ध्वजारोहण व राष्ट्रगान 11.04 बजे, परेड का निरीक्षण 11.12 बजे, मार्चपास्ट 11.22 बजे,प्रदेश की विकास गाथा पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन व अवलोकन। 11.34 बजे, दीप प्रज्ज्वलन 11.36 बजे,वंदेमातरम 11.38 बजे, अतिथियों का सम्मान 11.45 बजे शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज करेंगे स्वागत 11.50 बजे, स्वर्ण जयंती के अवसर पर विशेष डाक टिकट का अनावरण 11.53 बजे, केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का संबोधन 11:58 बजे, सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा निर्मित हिमाचल तब और अब वृतचित्र का प्रसारण दोपहर 12:13 बजे, सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा कॉफी टेबल बुक का विमोचन 12:15 बजे,सांस्कृतिक कार्यक्रम 12:45 बजे, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का संबोधन 1:00 बजे, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का संबोधन 1:15, राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय का संबोधन 1:25 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का वर्चुअली संबोधन।

यह भी पढ़ें: Himachal Statehood Day: 651 रुपये से दो लाख प्रति व्‍यक्‍त‍ि आय तक पहुंचा हिमाचल, पर्यटन राज्‍य की ओर अग्रसर

यह भी पढ़ें:  Himachal Statehood Day: प्रदेश का सवा लाख युवा सेना में सेवारत, चार से 83 फीसद हुई साक्षरता दर

chat bot
आपका साथी