हिमाचल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बंद नहीं होंगे स्‍कूल, सख्‍ती बढ़ाएगा विभाग, दिए ये निर्देश

Himachal Schools News हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर बरकरार है। स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू होने के बाद बच्चे भी संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं। इससे शिक्षा विभाग चिंतित है और अधिकारियों को कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:52 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:52 AM (IST)
हिमाचल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बंद नहीं होंगे स्‍कूल, सख्‍ती बढ़ाएगा विभाग, दिए ये निर्देश
हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर बरकरार है।

शिमला, जागरण टीम। Himachal Schools News, हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर बरकरार है। स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू होने के बाद बच्चे भी संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं। इससे शिक्षा विभाग चिंतित है और अधिकारियों को कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा है। शिमला में उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अमरजीत शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें फैसला किया गया कि फिलहाल स्कूल को बंद नहीं किया जाएगा और नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। बैठक में सभी जिलों की कोरोना से संबंधित समीक्षा की गई। बताया जा रहा है कि छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोलने या फिर सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला दीपावली के बाद समीक्षा करने के बाद ही लिया जाएगा।

स्कूलों को दिए निर्देश सुबह हर बच्चे की थर्मल स्कैनिंग करें। किसी में सर्दी जुकाम के लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत अभिभावक, स्वास्थ्य विभाग और एसडीएम को सूचित करें। कोविड जांच करवाई जाए। कोई कोरोना पाजिटिव आता है तो कांटेक्ट ट्रेसिंग करवाई जाए, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसके संपर्क में कौन कौन आए थे। शिक्षक छात्रों को जागरूक करेंगे।

स्कूल खुलने के बाद 481 बच्चे संक्रमित, 248 एक्टिव

हिमाचल में 27 सितंबर को स्कूल खुलने के बाद से विद्यार्थी संक्रमित हो रहे हैं। अब तक 481 विद्यार्थी संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 232 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 248 एक्टिव केस हैं। इन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। पिछले पांच दिन से संक्रमण के मामले सैंपल के आधार पर बढ़े हैं। हालांकि स्वस्थ होने वालों की संख्या के बढऩे से एक्टिव केस में इतनी अधिक वृद्धि नहीं हुई है। उधर अब रेंडम सैंपलिंग भी शुरू कर दी गई है। जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

कहां कितने स्कूली विद्यार्थी संक्रमित जिला, संक्रमित, एक्टिव हमीरपुर, 170, 49 कांगड़ा, 143, 102 ऊना, 93, 66 मंडी, 22, 11 शिमला, 21, 11 किन्नौर, 14, 01 कुल्लू, 08, 03 बिलासपुर, 04, 04 सोलन, 04, 04 चंबा, 01, 01 लाहुल स्पीति, 01, 00 सिरमौर, 00, 00 कुल, 481, 240

58 फीसद को दूसरी डोज

राज्य में कुल लक्षित आबादी में से 58 फीसद को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। राज्य में लगभग 55.23 लाख पात्र लाभार्थी है, जिन्हें दूसरी डोज दी जानी है। जिला किन्नौर में 103.9, लाहुल-स्पीति में 82.8, सोलन में 76.5, बिलासपुर में 67, ऊना में 64.3, शिमला में 62.7, हमीरपुर में 59.3, कुल्लू में 56.2, मंडी में 53.8, कांगड़ा ने 52.5, सिरमौर में 48 और चंबा में 45.2 फीसद को दूसरी डोज दी जा चुकी है।

148 स्‍कूली बच्‍चे संक्रमित

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश के निदेशक हेमराज बैरवा का कहना है प्रदेश में स्कूली बच्चों के अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं, जिससे कोरोना को फैलने से रोका जा सके। अब 248 स्कूली बच्चे संक्रमित हैं, जिनका उपचार हो रहा है।

क्‍या कहते हैं शिक्षा विभाग के निदेशक

निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डा. अमरजीत शर्मा ने कहा बिना मास्क के किसी को भी स्कूल परिसर में प्रवेश न दिया जाए। थर्मल स्कैनिंग नियमित हो, ताकि यदि किसी में सर्दी जुकाम के लक्षण हो तो पहले ही पता चल सके। कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश है।

chat bot
आपका साथी