ग्रीष्मकालीन में पहली, शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 15 से नियमित कक्षाएं, जानिए क्‍या रहेगी व्‍यवस्‍था

Himachal School Reopen कोरोना महामारी के खतरे के बीच प्रदेश के शिक्षण संस्थान 27 जनवरी से खुल जाएंगे। ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में पांचवीं आठवीं नौवीं दसवीं जमा एक व दो की नियमित कक्षाएं पहली फरवरी से लगेंगी।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 01:10 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 01:10 PM (IST)
ग्रीष्मकालीन में पहली, शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 15 से नियमित कक्षाएं, जानिए क्‍या रहेगी व्‍यवस्‍था
कोरोना महामारी के खतरे के बीच प्रदेश के शिक्षण संस्थान 27 जनवरी से खुल जाएंगे।

शिमला, जेएनएन। कोरोना महामारी के खतरे के बीच प्रदेश के शिक्षण संस्थान 27 जनवरी से खुल जाएंगे। ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में पांचवीं, आठवीं, नौवीं, दसवीं, जमा एक व दो की नियमित कक्षाएं पहली फरवरी से लगेंगी। शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में इन्हीं कक्षाओं की नियमित कक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया था। संयुक्त सचिव उच्चतर शिक्षा वेद प्रकाश की ओर से सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना में कहा गया है कि स्कूलों में विद्यार्थियों की हाजिरी लगेगी, लेकिन यदि वे स्कूल नहीं आना चाहते तो घर पर रहकर पढ़ाई कर सकेंगे। प्रदेश में सभी कॉलेज आठ फरवरी से खुलेंगे, जबकि औद्योगिक प्रशिक्षण व बहुतकनीक संस्थान पहली फरवरी से खुलेंगे। निजी स्कूल, कॉलेज और तकनीकी संस्थान भी इस व्यवस्था को अपना सकते हैं।

इन नियमों का करना होगा पालन सभी शिक्षण संस्थानों के गेट पर हर किसी की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। मास्क और सैनिटाइजर जरूरी होगा। कक्षा में मास्क पहन कर ही बैठना होगा। कक्षा खत्म होने के बाद हाथ धोने या सैनिटाइज करने के निर्देश। सिटिंग प्लान में बदलाव करना होगा। एक-दूसरे के बीच तय दूरी की शर्त रखी गई है। यदि किसी को खांसी जुकाम है तो घर पर ही रहेंगे। शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी भी मास्क पहन कर आएंगे।

chat bot
आपका साथी