हिमाचल के इस पर्यटन जिला में थमी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, सिंगल डिजिट में आ रहे नए मामले

Himachal Pradesh Tourism हिमाचल के पर्यटन जिला कुल्लू में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीरे-धीरे थमने लगी है। कोरोना के मौजूदा दौर में रविवार को 543 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में जिले में मात्र तीन पॉजिटिव मरीज पाए गए। इसमें मई माह में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:02 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:52 AM (IST)
हिमाचल के इस पर्यटन जिला में थमी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, सिंगल डिजिट में आ रहे नए मामले
हिमाचल के पर्यटन जिला कुल्लू में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीरे-धीरे थमने लगी है।

कुल्लू, संवाद सहयोगी। हिमाचल के पर्यटन जिला कुल्लू में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीरे-धीरे थमने लगी है। कोरोना के मौजूदा दौर में रविवार को 543 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में जिले में मात्र तीन पॉजिटिव मरीज पाए गए। इसमें मई माह में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और जून में लगातार मामलों में गिरावट दर्ज की गई। अब जिले में रोजाना मिलने वाले नए मरीजों में तेजी से गिरावट हो रही है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार में अब लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। पहले जहां रोजाना आकड़ा 100 पहुंच गया था अब घटकर सिंगल डिजिट में आ गया है। एक सप्ताह पूर्व जिला में 5490 सैंपल में से 240 लोग संक्रमित पाए गए और 400 लोग स्वस्थ हुए जबकि आठ मरीजों की कोरोना से मौत हुई है।

सात जून से 13 जून तक 8800 सैंपल जिला भर से लिए गए जिसमें से मात्र 165 पॉजिटिव मामले आए हैं और 341 लोग स्वस्थ हुए और चार लोगों की मौत हुई है। अब तक जिला में 8667 मामले सामने आए हैं इसमें 8264 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। जिला में 246 सक्रिय मामले रह गए हैं अब तक 156 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला भर में कोविड वैक्सीन लगाने में भी तेजी आई है। इसमें अब तक 144186  लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। अभी लगातार क्रम जारी है। जिला प्रशासन और स्वास्थय विभाग की पहल से कोरोना पर रोक लगती हुई दिखाई दे रही है।

पुलिस का अहम योगदान

कोरोना के मामलों में आई गिरावट के चलते पुलिस का अहम योगदान है। पुलिस की विभिन्न टीमें जिला भर में लोगों को जागरूक करने के साथ साथ नियमों का उल्लघन करने पर चालान भी करती है। पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए रूस्तम टीम के 33 स्वयंसेवी भी जिला भर में लोगों को जारूक कर रहे हैं। यह भी एक कारण रहा है कि जिला में कोरोना के मामले कम होना शुरू हुए हैं।

पुलिस लगातार नजर बनाए हुए

एसपी कुल्‍लू गौरव सिंह का कहना है कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसमें शादी व अन्य समारोह में नियमों का उल्लंघन करने पर पांच हजार रुपये के चालान करती है। लगातार जिला में पुलिस और रूस्तक टीम के स्वयं सेवी लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

सभी लोग नियमों का पालन करें

सीएमओ कुल्‍लू डॉक्‍टर सुशील चंद्र शर्मा ने कहा कुल्लू जिला में अब लगातार कोरोना के मामले कम आ रहे हैं। 1400 सैंपल में से मात्र 10 से कम मामले आ रहे हैं। लोगों से अनुरोध है कि अभी ढील नहीं बरतनी होगी, अन्यथा मामले बढ़ सकते हैं। सभी लोग नियमों का पालन करें।

chat bot
आपका साथी