हिमाचल में नौ से शुरू होगी पवन हंस की हेलीटैक्‍सी सेवा, चंडीगढ़, शिमला व धर्मशाला के लिए बुकिंग शुरू

Himachal Pradesh Heli Taxi Service हिमाचल प्रदेश में हेली टैक्सी सेवा का संचालन करने वाली कंपनी पवन हंस ने आनलाइन बुकिंग के लिए पोर्टल खोल दिया है। पवनहंस कंपनी की ओर से प्रदेश में नौ दिसंबर से हेली टैक्‍सी सेवा दी जाएगी।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 08:58 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 10:14 AM (IST)
हिमाचल में नौ से शुरू होगी पवन हंस की हेलीटैक्‍सी सेवा, चंडीगढ़, शिमला व धर्मशाला के लिए बुकिंग शुरू
हेली टैक्सी सेवा का संचालन करने वाली कंपनी पवन हंस ने आनलाइन बुकिंग के लिए पोर्टल खोल दिया है।

शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Pradesh Heli Taxi Service, हिमाचल प्रदेश में हेली टैक्सी सेवा का संचालन करने वाली कंपनी पवन हंस ने आनलाइन बुकिंग के लिए पोर्टल खोल दिया है। पवनहंस कंपनी की ओर से प्रदेश में नौ दिसंबर से हेली टैक्‍सी सेवा दी जाएगी। पोर्टल पर 31 दिसंबर तक के लिए आनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। पवन हंस कंपनी प्रबंधन ने बताया है कि यदि हेलिकाप्टर में सीट उपलब्ध है तो टिकट प्राप्त किया जा सकता है। हेली टैक्सी का आनंद लेने के लिए प्रदेश के किसी भी हिस्से में कोई बुकिंग आफिस नहीं है। जिसे भी हेली टैक्सी सेवा का आनंद लेना है, वे आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हेली टैक्सी सेवा के लिए पवन हंस दस सीटर हेलिकाप्टर चलाएगी।

जानकारी के अनुसार प्रदेश में हेली टैक्सी सेवा को शुरू करने का कार्यक्रम नौ दिसंबर को प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हेली टैक्सी सेवा का शुभारंभ करेंगे। 2018 में शिमला हेली पोर्ट का निर्माण सात करोड़ रुपये की लागत से शुरू हुआ था और यह परियोजना 14 करोड़ रुपये में तैयार हुई। पवन हंस कंपनी की ओर से जारी किए गए फोन नंबर 8283093219 व 7827509985 पर कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।

चंडीगढ़-शिमला-मंडी-धर्मशाला-रामपुर के लिए किराया दरें

रूट, प्रस्थान, आगमन, दिन, किराया चंडीगढ़-शिमला, 9 बजे,  9.30 बजे, मंगल-बुध-वीर, 3665 रुपये शिमला-मंडी, 9.50 बजे, 10.25 बजे मंगल-बुध-वीर, 3665 रुपये मंडी-धर्मशाला, 10.35 बजे, 11.10 बजे, मंगल-बुध-वीर, 3665 रुपये धर्मशाला-मंडी, 11.30 बजे, 12.5 बजे, मंगल-बुध-वीर, 3665 रुपये मंडी-शिमला, 12.15 बजे, 12.50 बजे, मंगल-बुध-वीर, 3665 रुपये शिमला-रामपुर,13.10 बजे, 13.40 बजे, मंगल-बुध-वीर, 3155 रुपये रामपुर-शिमला, 13.50 बजे, 14.20 बजे, मंगल-बुध-वीर, 3155 रुपये शिमला-चंडीगढ़, 14.40 बजे, 15.10 बजे, मंगल-बुध-वीर, 3665 रुपये

चंडीगढ़-शिमला-मंडी-कुल्लू के लिए किराया दरें चंडीगढ़-शिमला, 9 बजे, 9.30 बजे, सोम-शुक्र-शनि, 3665 रुपये शिमला-मंडी, 9.50 बजे, 10.25 बजे, सोम-शुक्र-शनि, 3665 रुपये मंडी-कुल्लू,10.35 बजे,11.00 बजे,सोम-शुक्र-शनि,3155 रुपये कुल्लू-मंडी,11.20 बजे,11.45 बजे,सोम-शुक्र-शनि,3155 रुपये मंडी-शिमला,11.55 बजे,12.30 बजे,सोम-शुक्र-शनि,3665 रुपये शिमला-चंडीगढ़,12.50 बजे,13.20 बजे,सोम-शुक्र-शनि,3665 रुपये

विशेष किराया दरें चंडीगढ़-धर्मशाला वाया शिमला-मंडी के लिए 5700 रुपये धर्मशाला-चंडीगढ़ वाया मंडी-शिमला के लिए 5700 रुपये चंडीगढ़ से कुल्लू वाया शिमला-मंडी के लिए 6500 रुपये कुल्लू से चंडीगढ़ वाया शिमला-मंडी के लिए 6500 रुपये

chat bot
आपका साथी