HP Forest Guard Bharti: सात नवंबर को होगी वनरक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा, ग्राउंड टेस्‍ट नंबर नहीं जुड़ेंगे

HP Forest Guard Bharti हिमाचल प्रदेश में वन रक्षक के 386 पदों के लिए सात नवंबर को लिखित परीक्षा होगी। पर्चा बागवानी विश्वविद्यालय नौणी सेट करेगा व वन विभाग परीक्षा करवाने में सहयोग करेगा। स्टाफ भी मुहैया करवाएगा। यह परीक्षा 85 अंकों की होगी।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:48 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 03:07 PM (IST)
HP Forest Guard Bharti: सात नवंबर को होगी वनरक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा, ग्राउंड टेस्‍ट नंबर नहीं जुड़ेंगे
हिमाचल प्रदेश में वन रक्षक के 386 पदों के लिए सात नवंबर को लिखित परीक्षा होगी।

शिमला, राज्य ब्यूरो। HP Forest Guard Bharti, हिमाचल प्रदेश में वन रक्षक के 386 पदों के लिए सात नवंबर को लिखित परीक्षा होगी। पर्चा बागवानी विश्वविद्यालय नौणी सेट करेगा व वन विभाग परीक्षा करवाने में सहयोग करेगा। स्टाफ भी मुहैया करवाएगा। यह परीक्षा 85 अंकों की होगी। आजकल इस भर्ती के लिए ग्राउंड टेस्ट यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा हो रही है। इसका आयोजन विभाग के सर्कल स्तर पर हो रहा है। प्रदेश में कुल 13 सर्कल हैं। 311 पद वन विभाग में और 75 पद वन निगम में भरे जाएंगे। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता जमा दो रखी गई है।

बेटियां भी संभालेंगी जिम्मा

प्रदेश की बेटियां भी वनों की रक्षा का अहम जिम्मा संभालेंगी। 386 पदों के लिए 37561 लड़कियों ने आवेदन किए हैं व मैदानी परीक्षण में भी बढ़ चढ़कर हिस्‍सा ले रही हैं।

ग्राउंड टेस्ट के अंक नहीं

अब ग्राउंड टेस्ट केवल क्वालिफाइंग ही है। इसके अंक लिखित परीक्षा के साथ नहीं जुड़ेंगे। 15 अंक दस्तावेजों के होंगे। साक्षात्कार नहीं होगा। लिखित परीक्षा और दस्तावेजों के अंक में जो भी अभ्यर्थी मैरिट में आएंगे, उनका चयन हो जाएगा।

आवेदन के आंकड़े

कुल : 169913 सामान्य श्रेणी : 83471 एससी : 42752 एसटी : 7246 ओबीसी : 32678 पुरुष : 132353 महिला : 37561

कंजरवेटर तय करेंगे परीक्षा सेंटर

एपीसीसीएफ ओपी सोलंकी का कहना है कितने परीक्षा सेंटर होंगे। यह अभी संबंधित सर्कल के कंजरवेटर तय करेंगे और इन सेंटर की अधिसूचना जारी करेंगे। परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Himachal Weather Update: दो दिन बाद फ‍िर करवट बदलेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी की संभावना

यह भी पढ़ें: Trekking in Lahaul: सर्दी के मौसम में लाहुल के पहाड़ों की सैर पड़ सकती है महंगी, ये हैं बड़े खतरे

यह भी पढ़ें: Osteoporosis Day: मिलावटी दूध कर रहा आपकी हड्डियां कमजोर, इस तरह दूर करें कैल्शियम व विटामिन डी की कमी

chat bot
आपका साथी