Himachal Covid Cases: प्रदेश में दो हजार के करीब पहुंचे कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस, देखिए आंकड़ा

Himachal Coronavirus/Covid Cases Update हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2287 सक्रिय मामले बाकी हैं। प्रदेश में 3445 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। बुधवार को कोरोना से आठ लोगों की मौत हो गई।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 10:10 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 10:10 AM (IST)
Himachal Covid Cases: प्रदेश में दो हजार के करीब पहुंचे कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस, देखिए आंकड़ा
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है।

शिमला, जेएनएन। Himachal Coronavirus/Covid Cases Update, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2287 सक्रिय मामले बाकी हैं। अब कांगड़ा जिला में सबसे ज्‍यादा 474 मामले हैं। प्रदेश में 3445 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। बुधवार को कोरोना से आठ लोगों की मौत हो गई। साथ ही 258 नए पाजिटिव केस आए व 234 ने महामारी को मात दी। प्रदेश के सभी जिलों में अब एक्टिव केस 500 से कम रह गए हैं। रिकवरी रेट 97.13 हो गई है। सिरमौर व सोलन में दो-दो, हमीरपुर, शिमला, कांगड़ा व  मंडी में एक-एक की मौत हुई है। प्रदेश में एक्टिव केस 2287 रह गए हैं। शिमला में 74, बिलासपुर में 30, मंडी में 29, सिरमौर में 26, कांगड़ा में 21, चंबा में 19, हमीरपुर में 18, ऊना में 17, कुल्लू में 14, सोलन में  सात, किन्नौर में दो, लाहुल स्पीति में एक पाजिटिव केस आया है।

कांगड़ा में 58, चंबा में 43, मंडी में 38, ऊना व सोलन में 23-23, बिलासपुर में 12, हमीरपुर में 10, सिरमौर में 10, शिमला में सात,  कुल्लू में पांच, लाहुल स्पिति में चार और किन्नौर में एक स्वस्थ हुआ है। बुधवार को 18 से 44 वर्ष के 1,46,060 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई।

सोलन जिला में कोरोना से सात संक्रमित, दो मौत

सोलन। जिला सोलन में कुछ दिन से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से लगातार राहत मिल रही है। मंगलवार को जिले में 1669 सैंपलों में से सात लोग संक्रमित पाए गए। वहीं सोलन के साथ लगते ओच्छघाट में 75 वर्षीय व्यक्ति व दून क्षेत्र के चंडी में 85 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत हो गई। सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर अब 85 रह गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक जिले में 21755 मरीज कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं कोरोना से बचाव के लिए 10512 लोगों ने कोरोना वैक्सीन के टीके भी लगाए। यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुक्ता रस्तोगी ने दी।

जिले में कोरोना के 17 नए मामले

ऊना। बुधवार को जिले में 17 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, वहीं 23 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। अब जिले में होम आइसोलेशन में महज 86 लोग हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमन शर्मा के मुताबिक अम्ब व बंगाणा क्षेत्र के लोग संक्रमित हुए हैं। शर्मा ने लोगों से आह्वान किया है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। बिना वजह से घर के बाहर न घूमें।

chat bot
आपका साथी