मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज जयसिंहपुर को देंगे करोड़ों रुपये की सौगात, चौगान में करेंगे जनसभा

jairam Thakur Kangra Tour मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज जयसिंहपुर विधानसभा के दौरे पर होंगे। इस दौरान करोड़ों रुपये के शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। उपचुनाव में चार सीटें हारने के बाद सरकार एक्शन मोड में है एक दिवसीय दौरे के दौरान शिमला से हेलिकाप्टर से जयसिंहपुर पहुंचेंगे।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 08:22 AM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 08:22 AM (IST)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज जयसिंहपुर को देंगे करोड़ों रुपये की सौगात, चौगान में करेंगे जनसभा
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज एक दिवसीय दौरे के दौरान शिमला से हेलिकाप्टर से जयसिंहपुर पहुंचेंगे।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। jairam Thakur Kangra Tour, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज जयसिंहपुर विधानसभा के दौरे पर होंगे। इस दौरान करोड़ों रुपये के शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। उपचुनाव में चार सीटें हारने के बाद सरकार एक्शन मोड में है, पार्टी हाई कमान की ओर से भी स्पष्ट निर्देश मिलने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी है और विभागों व मंत्रियों को भी कसना शुरू कर दिया है। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान शिमला से हेलिकाप्टर से जयसिंहपुर पहुंचेंगे।

वह लोक निर्माण विभाग मंडल जयसिंहपुर के तहत तीन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें तीन करोड़ से लोक निर्माण विभाग के डिवीज़न कार्यालय का भवन, 377.64 लाख के नाबाई योजना के तहत मंद खड्ड से बाडी बाया नाडोल 3.5 कि.मी. सपंर्क मार्ग, 247-57 लाख के हरोटी पुल से जलेट भाटी वाया नालियां लगभग तीन किलोमीटर संपर्क मार्ग का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय सड़क योजना के तहत 3163 लाख से बनने वाली 26 किलोमीटर लंबी आलमपुर हारसीपतन सड़क के साथ साथ 381 लाख की नाबार्ड योजना में पंचरुखी लंबागांव सड़क के सुधारीकरण व विस्तारीकरण का भूमि पूजन मुख्यमंत्री करेंगे।

इन योजनाओं को करेंगे लोकार्पित

मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग की 31 करोड़ की परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे। इनमे मन्द खड्ड पर 11 करोड़ 22 लाख की लागत से निर्मित 175.5 मीटर लंबे पुल, राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज तलवाड़ में 3 करोड़ 75 लाख से निर्मित 50 बिस्तर छात्रावास, 3.34 करोड़ से निर्मित राजकीय डिग्री कॉलेज जयसिंहपुर के विज्ञान भवन, कॉलेज के लिए ही 1.5 करोड़ के पैदल पुल, 2 करोड़ 38 लाख से डंडेल स्कॉड खड्ड पर निर्मित 91 मीटर लंबा पुल, 8.48 करोड़ से बन्दाहु बेरघटा की मोल खड्ड पर निर्मित 105 मीटर लंबा पुल शामिल हैं।

जलशक्ति वभाग की इन स्कीमों का होगा शिलान्यास

जल शक्ति विभाग की भी करोड़ों रुपये की पानी की स्कीमों का शिलान्यास मुख्यंमत्री द्वारा किया जाएगा। इनमें 60 करोड़ रुपये की जल जीवन मिशन के तहत उठाऊ पेयजल योजना अन्दराणा-बन्धन, आलमपुर, हारसी-संन्घोल, टिक्करी-घुमारनूं, अप्पर-लम्बागांव, हरोट-कर्णघट, उतरापुर, सकोह-ल्यूंडा, जयसिंहपुर व जलेट-भाटी के स्त्रोत स्तर तक के संवर्धन, 2 करोड़ 87 लाख की जल जीवन मिशन के अन्तर्गत उठाऊ पेयजल योजना जयसिंहपुर, 2 करोड़ 58 लाख की उठाऊ पेयजल योजनाओं टम्बरू दगोह, जुमन मलेहड़, द्रुग तिनबड़, मुंगल राणानगर व सरी मोलग की वितरण प्रणाली का सुधार के निर्माण, 1 करोड़ 36 लाख की उठाऊ सिंचाई योजना बरड़ाम के कमान क्षेत्र विकास के कार्य सहित कई अन्य योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

chat bot
आपका साथी