हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र से पहले मंत्रिमंडल की बैठक आज, इन निर्णयों पर लग सकती है मुहर

Himachal Cabinet Meeting हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र से पहले आज मंगलवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में राज्यपाल के अभिभाषण को स्वीकृति दी जाएगी। इसके साथ ही पांच राजस्व कानून को सरल बनाने के लिए संशोधन प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 08:49 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 08:49 AM (IST)
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र से पहले मंत्रिमंडल की बैठक आज, इन निर्णयों पर लग सकती है मुहर
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र से पहले आज मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक होगी।

शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र से पहले आज मंगलवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में राज्यपाल के अभिभाषण को स्वीकृति दी जाएगी। इसके साथ ही पांच राजस्व कानून को सरल बनाने के लिए संशोधन प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। राजस्व विभाग ने संशोधन के लिए बनाई कमेटी व उप कमेटियों की सिफारिशों पर प्रस्ताव तैयार कर लिया है। मंत्रिमंडलीय मंजूरी के बाद यह संशोधन विधानसभा में पेश किए जाएंगे, ताकि उचित संशोधन से इसमें तर्कसंगत बदलाव किए जा सकें। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में निजी स्कूलों में फीस को लेकर भी नियम बनाया जा सकता है।

नगर निगम चुनाव में पार्टी चिह्न करवाने के लिए मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद एक्ट को मंजूरी के लिए विधानसभा के बजट सत्र में सभा पटल पर रखा होगा। विधानसभा से एक्ट को मंजूरी मिलने के बाद इस पर राज्यपाल अंतिम मोहर लगाएंगे। एक्ट के प्रभावी होने पर दलबदल कानून पर भी अमल होगा। यह कानून ठीक उसी तरह से प्रभावी होता है, जैसे विधानसभा चुनाव में दलबदल के लिए मानक तय किए गए हैं। बैठक में कोविड-19 की ताजा स्थिति को लेकर प्रस्तुति नहीं होगी। सोमवार को मुख्य सचिव ने कैबिनेट के एजेंडे को अधिकारियों से चर्चा कर अंतिम रूप दिया।

यह भी पढ़ें: Himachal Weather Update: प्रदेश में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात शुरू, तीन दिन के लिए यलो अलर्ट जारी

chat bot
आपका साथी