C and V Teachers: हिमाचल में शैक्षणिक शर्तों पर पदोन्नत होंगे सीएंडवी शिक्षक, शिक्षा विभाग ने मांगा डाटा

Himachal CV Teachers सीएंडवी शिक्षकों को जल्द ही पदोन्नति का तोहफा मिलने वाला है। इन्हें पदोन्नत कर टीजीटी बनाया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों के शिक्षा उपनिदेशकों को पत्र जारी किया गया है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:22 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 01:26 PM (IST)
C and V Teachers: हिमाचल में शैक्षणिक शर्तों पर पदोन्नत होंगे सीएंडवी शिक्षक, शिक्षा विभाग ने मांगा डाटा
शिक्षा विभाग में कार्यरत सीएंडवी शिक्षकों को जल्द ही पदोन्नति का तोहफा मिलने वाला है।

शिमला, जागरण संवाददाता। Himachal C&V Teachers, शिक्षा विभाग में कार्यरत सीएंडवी शिक्षकों को जल्द ही पदोन्नति का तोहफा मिलने वाला है। इन्हें पदोन्नत कर टीजीटी बनाया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों के शिक्षा उपनिदेशकों को पत्र जारी किया गया है। बीए, बीकाम, बीएससी मेडिकल व नान मेडिकल, बीएड डिग्री के साथ टेट पास होना अनिवार्य है। सीएंडवी से टीजीटी के लिए पदोन्नति में 10 फीसद कोटा है। सभी जिलों के  शिक्षा उपनिदेशकों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे अध्यापक जो टेट पास हैं और आरएंडपी नियम के तहत तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं और उनकी एसीआर और बायोडाटा शिक्षा विभाग को भेजा जाए।

15 अक्टूबर तक सभी शिक्षकों का डाटा मांगा गया है। इसके बाद दस्तावेज और बायोडाटा देने पर उसे मान्य नहीं माना जाएगा। यदि समय पर सीएंडवी का डाटा नहीं भेजा गया तो इसके लिए स्कूल प्रधानाचार्य और मुख्य अध्यापक जिम्मेवार होंगे। सीएंडवी शिक्षकों में एलटी, शास्त्री, कला अध्यापक आदि आते हैं। सीएंडवी शिक्षक संघ के अध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने सभी पात्र शिक्षकों को तय समय पर अपना बायोडाटा जमा करवाने को कहा है।

सीएंडवी संघ ने चुनाव के  लिए तैनात किए पर्यवेक्षक

शिमला। राजकीय सीएंडवी अध्यापक संघ के चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि सभी जिला अध्यक्ष व कार्यकारिणी के पदाधिकारी तय तिथि व स्थान के अनुसार अपने जिला के चुनाव करवाएं। प्रदेश कार्यकारिणी ने सभी जिलो में पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। इनमें कांगड़ा का राकेश संदल, रमन सहोड ऊना, सोलन वीर सिंह, सिरमौर कमल चंद, रवि दुगलेट सोलन, चम्बा मुलख राज, गुरदयाल कांगड़ा, हमीरपुर चतर सिंह सूर्यवंशी, लेखराज चंबा, मंडी धनवीर, सिरमौर, गोविंद ठाकुर कुल्लू, बिलासपुर सुरेंद्र कुमार, अश्वनी भारद्वाज हमीरपुर, शिमला दुर्गानंद, देवदत शर्मा सोलन, कुल्लू चमन लाल, नरेश कुमार मंडी, ऊना कश्मीर चंद, मुकेश कुमार बिलासपुर व किन्नौर चमन लाल व दुर्गानंद शामिल हैं। प्रदेश महासचिव देवदत शर्मा ने कहा कि उपरोक्त सभी पर्यवेक्षक सभी जिलों में जाकर चुताव प्रक्रिया संपूर्ण करवाने के लिए अधिकृत होंगे।

chat bot
आपका साथी