हिमाचल के अंकित शर्मा भारतीय तटरक्षक बल में बने असिस्‍टेंट कमांडेंट, नाना व मामा से ली प्रेरणा

Himachal Ankit Sharma Become Assistant Commandant उपमंडल जोगेंद्रनगर के अधीन लांगना पंचायत के चिमहनु गांव के अंकित शर्मा पुत्र सुरेंद्र शर्मा ने भारतीय तट रक्षक सेना मे असिस्टेंट कमांडेंट बनकर प्रदेश व समूचे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:16 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 10:16 AM (IST)
हिमाचल के अंकित शर्मा भारतीय तटरक्षक बल में बने असिस्‍टेंट कमांडेंट, नाना व मामा से ली प्रेरणा
अंकित शर्मा ने भारतीय तट रक्षक सेना मे असिस्टेंट कमांडेंट बनकर प्रदेश व समूचे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

जोगेंद्रनगर, राजेश शर्मा। Himachal Ankit Sharma Become Assistant Commandant, हमेशा की तरह हिमाचल प्रदेश के युवाओं ने इस बार भी देश में नाम रोशन कर दिया है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए उपमंडल जोगेंद्रनगर के अधीन लांगना पंचायत के चिमहनु गांव के अंकित शर्मा पुत्र सुरेंद्र शर्मा ने भारतीय तट रक्षक सेना मे असिस्टेंट कमांडेंट बनकर प्रदेश व समूचे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अंकित शर्मा के पिता सुरेंद्र शर्मा दिल्ली में हैवेल्स कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। माता सुमन शर्मा गृहणी हैं। छोटा भाई अभी स्कूल में पढ़ रहा है। अंकित शर्मा चिमहनु गांव के स्वर्गीय शास्त्री गुरुदेव शर्मा के पोते हैं।

अंकित शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी शिक्षा पहली से लेकर एमसीए तक दिल्ली से ग्रहण की है। अंकित शर्मा ने भारतीय नेवल अकादमी एजिमाला( केरल) से अपना प्रशिक्षण पूरा किया। अंकित शर्मा ने बताया कि उन्हें सेना में भर्ती होने की प्रेरणा उनके नाना कप्तान सोहन लाल भारद्वाज निवासी झमेहड़ व मामा डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआइजी) अरुण भारद्वाज से मिली। जब भी वह गर्मियों की छुट्टियां बिताने अपने नाना व दादा के घर जाते तो उनके नाना अक्सर उन्हें सेना के बारे मे बताते व देश के प्रति एक सच्चे सैनिक के रूप मे अपनी सेवा देने हेतु प्रेरित करते थे।

बस यहीं से अंकित शर्मा ने ठान लिया कि वे भी अपने नाना कप्तान सोहन लाल भारद्वाज व मामा डीआइजी अरुण भारद्वाज की तरह अपने जीवन के स्वर्णिम क्षण देश सेवा में लगाएंगे। इसी सपने को लेकर उन्होंने दिन रात कड़ी मेहनत कर व कुल देवी माता चतुर्भुजा की असीम कृपा से आज भारतीय तटरक्षक सेना में असिस्टेंट कमांडेंट का पद हासिल किया।

असिस्टेंट कमांडेंट अंकित शर्मा भारतीय तट रक्षक के महत्वपूर्ण उप कोर्सों को करने के लिए मुंबई नेवल बेस मे प्रशिक्षण ले रहे हैं। अंकित शर्मा ने कहा कि आज उनके इस सपने को साकार करने के लिए उनके माता-पिता, दादा-दादी, ताया, मामा, नाना व अध्यापकों की अहम भूमिका रही है।

पूर्व में हुई पासिंग आउट परेड में देश की नेवी के एडमिरल कर्मबीर सिंह ने युवा अधिकारियों का मनोबल बढ़ाया व उन्हें देश के प्रति हमेशा पूरी ईमानदारी से अपनी सेवा देने हेतु प्रेरित किया।

असिसटेंट कमांडेंट अंकित शर्मा को पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र पाल, प्रदेश कांग्रेस सचिव  एडवोकेट जीवन ठाकुर, विधायक प्रकाश, पूर्व सांसद स्‍वर्गीय रामस्वरूप शर्मा की पत्नी चंपा शर्मा व उनके पुत्र शांतिस्वरूप शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

chat bot
आपका साथी