हिमाचल में कोरोना महामारी का अब भी नहीं खौफ, बिना मास्‍क घूम रहे लोग, पुलिस ने की कार्रवाई

Himachal Police Mask Challan हिमाचल प्रदेश में मास्क न पहनने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान 17 मई सुबह आठ बजे से 18 मई सुबह आठ बजे तक ऐसे 521 लोगों के चालान कर 303000 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 09:02 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 09:02 AM (IST)
हिमाचल में कोरोना महामारी का अब भी नहीं खौफ, बिना मास्‍क घूम रहे लोग, पुलिस ने की कार्रवाई
हिमाचल प्रदेश में मास्क न पहनने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है।

शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Police Mask Challan, हिमाचल प्रदेश में मास्क न पहनने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान 17 मई सुबह आठ बजे से 18 मई सुबह आठ बजे तक ऐसे 521 लोगों के चालान कर 3,03,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। अब लाहुल में भी लोग नियम तोडऩे लगे हैं यहां तीन मामले सामने आए हैं। प्रदेश में इस दौरान शारीरिक दूरी का नियम न मानने पर 75 चालान कर 52,500 रुपये जुर्माना लगाया गया। 236 वाहन चालकों के चालान कर 1,64,500 जुर्माना लगाया गया। इनमें से छह वाहनों को जब्त किया गया।

मास्क न पहनने पर चालान

पुलिस जिला, चालान, जुर्माना बीबीएन, 62, 31000 बिलासपुर, 27, 13500 चंबा, 20, 10000 हमीरपुर, 48, 22000 कांगड़ा, 108, 77000 किन्नौर, 18, 9000 कुल्लू, 6, 6000 लाहुल, 3, 3000 मंडी, 73, 41000 शिमला, 25, 19000 सिरमौर, 54, 27000 सोलन, 18, 11000 ऊना, 59, 33500 कुल, 521, 303000

पुलिस कर रही सख्‍ती

एसपी कानून व्‍यवस्‍था भगत ठाकुर का कहना है पुलिस उन लोगों के चालान कर रही है ,जो मास्क नहीं पहनते हैं। बार-बार अपराध किया तो जेल भी हो सकती है।

डेढ़ माह में 308 व्यापारियों  पर कार्रवाई

प्रदेश में बीते डेढ़ माह के दौरान नियमों का उल्लंघन कर कम भार और कम गुणवत्ता वाला सामान बेचने वाले 308 व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस दौरान करीब 543 किलो दाल सब्जी, चीनी और चिकन आदि जब्त किया गया है। यह जानकारी खाद्य आपूॢत एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने खाद्य वस्तुओं की उपलब्धता और निरीक्षण को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दी। प्रदेश में बीते अप्रैल और मई में अभी तक कुल 3907 निरीक्षण किए गए जिसमें से 308 व्यापारी नियमों का उल्लंघन करते हुए सामान बेचते पाए गए। ऊना में 259,  बिलासपुर में 193, चंबा में 152, हमीरपुर में 298, कांगड़ा में 932,  किन्नौर में 115, कुल्लू में 147, लाहुल स्पीति में 42,  मंडी में 560, शिमला में 460  सिरमौर में 487 व सोलन में 262 निरीक्षण किए गए।

गरीब कल्याण योजना के तहत अभी तक राशन के डिपो में 5021 मीट्रिक टन चावल और 7746 मीट्रिक टन गठन की आपूर्ति कर दी गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैशलैस तरीके से डिपो में राशन लोगों को उपलब्ध करवाया जाए।

chat bot
आपका साथी