कोविड वैक्सीन सुरक्षा घेरे में आई हिमाचल पुलिस, 85 फीसद स्‍टाफ का हुआ टीकाकरण, देखिए आंकड़ा

Himachal Police Vaccination कोरोना के खिलाफ अंग्रिम पक्ति के योद्वा बने पुलिस कर्मी अधिकारी अब निडर होकर नौकरी करने लगे हैं। असल में हिमाचल प्रदेश पुलिस वैक्सीनेशन यानी टीकाकरण के सुरक्षा घेरे में आ गई है। प्रदेश में 8570 फीसद को कोविशील्ड का टीका लग गया है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 08:49 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 08:49 AM (IST)
कोविड वैक्सीन सुरक्षा घेरे में आई हिमाचल पुलिस, 85 फीसद स्‍टाफ का हुआ टीकाकरण, देखिए आंकड़ा
कोरोना के खिलाफ अंग्रिम पक्ति के योद्वा बने पुलिस कर्मी, अधिकारी अब निडर होकर नौकरी करने लगे हैं।

शिमला, रमेश सिंगटा। Himachal Police Vaccination, कोरोना के खिलाफ अंग्रिम पक्ति के योद्वा बने पुलिस कर्मी, अधिकारी अब निडर होकर नौकरी करने लगे हैं। असल में हिमाचल प्रदेश पुलिस वैक्सीनेशन यानी टीकाकरण के सुरक्षा घेरे में आ गई है। प्रदेश में 85:70 फीसद को कोविशील्ड का टीका लग गया है। इस कारण इनका आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ गया है। प्रदेश में पुलिस, सीआइडी, विजिलेंस आदि महकमों में कर्मचारियों, अधिकारियों की कुल संख्या 17406 हैं। इनमें से 14934 को दूसरी डोज भी लग गई है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू बढ़ने के साथ सख्‍ती भी बढ़ी, बैंड-बाजा के बिना घर में ही होंगी शादियां, अंतिम संस्कार के लिए मिलेगी लकड़ी

प्रदेश में छह बटालियन

प्रदेश में छह आइआरबी बटालियनें और एक हिमाचल की सशस्त्र पुलिस बटालियन है। छह में से एक आइआरबी केवल महिलाओं की ही है। बटालियनों के अधिकांश जवानों का टीकाकरण हो गया है। इन्हें ड्यूटी के लिए पूरे प्रदेश में कहीं भी तैनात किया जा सकता है। केवल उन कर्मियों को टीका नहीं लगाया गया है, जो या तो कोरोना संक्रमित हैं या ऐसी महिला कर्मी जो गर्भवती हैं अथवा नवजात शिशुओं को दूध पिला रही हैं।

यह भी पढ़ें: Himachal Covid Deaths: होम आइसोलेशन की कमजोरी रिपोर्ट में देरी मरीजों पर भारी, 4 से 5 दिन बाद मिल रही दवाएं

टीकाकरण की स्थिति

पुलिस जिला, कुल संख्या, टीका लगा बीबीएन, 396, 361 बिलासपुर, 647, 583 चंबा, 716, 623 हमीरपुर, 441, 360 कांगड़ा, 1557, 1299 किन्नौर, 425,  399   कुल्लू  581, 554 लाहुल 252, 221 मंडी,1027,978 शिमला,1797,1455 सिरमौर,745,669 सोलन,654,499 ऊना,546,510 सशस्त्र बटालियन एचपी,644,451 पहली आइआरबी,966,895 दूसरी आइआरबी,941,792 तीसरी, 945, 605 चौथी, 954, 880 पांचवीं, 644, 552 छठी, 719, 658 विजिलेंस, 273, 206 सीआइडी, 590, 545 सीटीएस, 377, 335 टीटीआर, 81, 74 पीटीसी, 221, 221 पीएचक्यू, 214, 191 आइजी एसआर, 16, 0 आइजी एनआर, 19, 18 आइजी सीआर, 18, 0 कुल, 17406, 14934

85 फीसद से अधिक को दूसरी डोज भी लगी

एसपी कानून व्‍यवस्‍थ भगत ठाकुर का कहना है टीकाकरण हिमाचल पुलिस काफी आगे है। 85 फीसद से अधिक को दूसरी डोज भी लग गई है। इस कारण स्वाभाविक है कि पुलिस कर्मियों के अंदर आत्मविश्वास बढ़ा हुआ होगा।

यह भी पढ़ें: नैक ग्रेडिंग में सुस्त हिमाचल प्रदेश के कॉलेज, नहीं भेजी वार्षिक गुणवत्ता रिपोर्ट, पढ़ें पूरा मामला

यह भी पढ़ें: इंदौरा पुलिस हुई सख्त, बैरियर नाके से बिना जरूरी काम घूम रहे लोगों को भेज रही घर वापस

chat bot
आपका साथी