हिमाचल में कफ्यू निर्देशों की पालना के लिए पुलिस ने जिलों में भेजी 20 रिजर्व, फील्ड में आज से मोर्चा संभालेंगे

Himachal Corona Curfew वीरवार मध्य रात्रि से प्रदेश में कोरोना कफ्र्यू लागू करवाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। डीजीपी संजय कुंडू ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से अतिरिक्त बल भेजने की डिमांड मांगी। इसके आधार पर हरेक जिलों में 20 रिजर्व अलग से तैनात होंगी।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:39 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:39 AM (IST)
हिमाचल में कफ्यू निर्देशों की पालना के लिए पुलिस ने जिलों में भेजी 20 रिजर्व, फील्ड में आज से मोर्चा संभालेंगे
वीरवार मध्य रात्रि से प्रदेश में कोरोना कफ्र्यू लागू करवाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है।

शिमला, राज्य ब्यूरो।  Himachal Corona Curfew, वीरवार मध्य रात्रि से प्रदेश में कोरोना कफ्र्यू लागू करवाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। डीजीपी संजय कुंडू ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से अतिरिक्त बल भेजने की डिमांड मांगी। इसके आधार पर हरेक जिलों में 20 रिजर्व अलग से तैनात होंगी। एक रिजर्व में 28 पुलिस कर्मी होते हैं। इस तरह से 560 पुलिस कर्मियों से नए सिरे से तैनात किया जाएगा। इन कर्मियों को फील्ड के लिए रवाना कर दिया है। इतनी ही फोर्स पहले से नाकों पर तैनात रहती है। अब यह संख्या दोगुनी हो गई है।

यह भी पढ़ें: Corona Curfew Guidelines: शादी में शामिल हो सकेंगे 20 लोग, अस्पताल, बैंक व ढाबे भीे रहेंगे खुले, जानिए निर्देश

एसपी कानून व्यवस्था भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि हिमाचल पुलिस सरकार के कोविड से संबंधित निर्देशों की अनुपालना हर हाल में सुनिश्चित करेगी। इसी संबंध में जिलों को 20 रिजर्व भेज दी गई हैं। ऐसा डीजीपी के आदेश के बाद किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोविड से जुड़े नियमों, निर्देशों की पालना करें। पुलिस मानवता पर आए इस संकट में लोगों के साथ खड़ी है।

यह भी पढ़ें: Corona Curfew In Himachal: हिमाचल प्रदेश में कल रात से कोरोना कर्फ्यू, प्रदेश भर में धारा 144

दो मंत्री, तीन अधिकारी नहीं रहे मौजूद

मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्री बिक्रम ठाकुर, सरवीण चौधरी मौजूद नहीं रहे। ये दोनों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान भी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं। उनके अलावा मुख्य सचिव अनिल खाची, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी होम आइसोलेशन के कारण बैठक में नहीं आ पाए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना महामारी पर प्रस्तुति दी गई।

यह भी पढ़ें:  Himachal 10th Students Promote: दसवीं के छात्र प्रमोट, शिक्षा बोर्ड तैयार करेगा अंकों का फार्मूला

यह भी पढ़ें: हिमाचल में दिल्ली से दो गुणा से भी अधिक हुई एक्टिव मामलों की प्रतिशतता, नए मामलों में 25 गुणा व मौत में 17 गुणा की वृद्धि

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय HAS सहित NET और SET की कोचिंग देगा, प्रतियोगी परीक्षा के लिए मिलेगी कोचिंग

chat bot
आपका साथी