अंतिम चरण के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा मतदान, ऊना की 77 पंचायतों में डाले जा रहे वोट

Himachal Panchayat Election पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में ऊना जिला 77 ग्राम पंचायतों के 469 वार्डों में मतदान शुरू हो गया है। इस चुनाव के अंतिम चरण में 109030 मतदाता वोट डालेंगे जिनमें 54977 पुरुष तथा 54053 महिला मतदाता शामिल हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 09:39 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 09:46 AM (IST)
अंतिम चरण के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा मतदान, ऊना की 77 पंचायतों में डाले जा रहे वोट
पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में ऊना जिला 77 ग्राम पंचायतों के 469 वार्डों में मतदान शुरू हो गया है।

ऊना, जेएनएन। पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में ऊना जिला 77 ग्राम पंचायतों के 469 वार्डों में मतदान शुरू हो गया है। इस चुनाव के अंतिम चरण में 1,09,030 मतदाता वोट डालेंगे, जिनमें 54,977 पुरुष तथा 54,053 महिला मतदाता शामिल हैं। चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण में अंब विकास खंड की ग्राम पंचायत भटेड़, छपरोह, चौवार, धंदरी, जबेहड़, ज्वाल, कुठेड़ा खैरला, मंढोली, मुबारिकपुर, नंदपुर, राजपुर जसवां, रिपोह मिस्रां, शिवपुर, सपौरी, स्तोथर, टकारला तथा बंगाणा विकास खंड की ग्राम पंचायत बल्ह, बल्ह खालसा, बुढवार, चमयाड़ी, चंगर, छपरोह कलां, चौली, चुल्हारी, धनेत, प्लाहटा, सिंहाणा, टकोली व थड़ा में वोट डाले जा रहे है । वहीं विकास खंड गगरेट के तहत ग्राम पंचायत अंबोआ, अमलैहड़, भंजाल अप्पर, ब्रह्मपुर, चलेट, गगरेट अप्पर, गणु मंडवारा, गोंदपुर बनेहड़ा लोअर, कैलाश नगर, कुठेड़ा जसवालां, मवा कोहलां, नकड़ोह, ओयल तथा पिरथीपुर, विकास खंड हरोली में ग्राम पंचायत बढेड़ा, बट्ट कलां, बढ़ियारां, भैणी खड्ड, चंदपुर, दुलैहड़, हीरा नगर, हीरां, कांगड़, कुठार बीत, नंगल खुर्द, पालकवाह, रोडा तथा सिंघा में मतदान हो रहा है।

ऊना विकास खंड में ग्राम पंचायत अबादा बराना, अरनियाला लोअर, बडैहर, बनगढ़, बसाल लोअर, बीनेवाल, चलोला, चताड़ा, जखेड़ा, जनकौर, झूड़ोवाल, कोटला कलां, कोटला खुर्द, कुरियाला, लालसिंगी, मदनपुर, रैनसरी, सासन व टब्बा शामिल हैं।

मतदान के तीसरे चरण में 129 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जिनमें से 18 संवेदनशील व 10 अति संवेदनशील हैं।  निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजार किए गए हैं तथा 469 पोलिंग पार्टी तैनात है । मतदान वाले दिन पोलिंग स्टेशन के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का प्रचार प्रतिबंधित रहेगा तथा चुनाव प्रचार से संबंधित बोर्ड लगाना, पोस्टर इत्यादि लगाने पर भी प्रतिबंधित है।

धारा 144 सीआरपीसी के अंतर्गत मतदान केंद्रों के समीप मतदान वाले दिन किसी भी प्रकार के शस्त्र को लेकर घूमना मना है। जिन ग्राम पंचायतों में मतदान होगा, उस क्षेत्र में मतदान के 48 घंटे पूर्व से मतदान व मतगणना पूर्ण होने तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी तथा शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी, जिसके अंतर्गत होटल, बार, रेस्टोरेंट, कैटरिंग स्थान एवं अन्य सभी सार्वजनिक या निजी स्थानों पर शराब की बिक्री पूर्णतयाः प्रतिबंधित रहेगी।

chat bot
आपका साथी