हिमाचल प्रदेश विश्वविद्दालय में सामान्य शिक्षकों व गैर शिक्षकों के लिए पचास फीसद हाजिरी ही जरूरी

Himachal Padesh University हिमाचल प्रदेश विवि प्रशासन ने सरकार के आदेशों के बाद सामान्य शिक्षकों व गैर शिक्षकों के लिए पचास फीसद की अनिवार्यता को ही लागू किया है। वहीं विवि में अधिकारी सुरक्षा से जुड़े कर्मचारी व नियुक्तियों से जु़ड़े कर्मचारियों को रोजाना विवि आना होगा।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 05:45 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 05:45 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्दालय में सामान्य शिक्षकों व गैर शिक्षकों के लिए पचास फीसद हाजिरी ही जरूरी
हिमाचल प्रदेश विवि प्रशासन ने शिक्षकों व गैर शिक्षकों के लिए पचास फीसद की अनिवार्यता को ही लागू किया है।

शिमला, जागरण संवाददाताहिमाचल प्रदेश विवि प्रशासन ने सरकार के आदेशों के बाद सामान्य शिक्षकों व गैर शिक्षकों के लिए पचास फीसद की अनिवार्यता को ही लागू किया है। वहीं विवि में अधिकारी, सुरक्षा से जुड़े कर्मचारी व नियुक्तियों से जु़ड़े कर्मचारियों को रोजाना विवि आना होगा। विवि के कुलपति डा. सिकंदर कुमार के आदेशों के बाद प्रशासन ने ये निर्देश जारी कर दिए हैं।

विवि प्रशासन ने इक्डोल में प्रवेश की अवधि बढ़ाई

हिमाचल प्रदेश विवि प्रशासन ने इक्डोल से प्रवेश की अवधि को बढ़ा दिया है। अब छात्र 30 अप्रैल तक आन लाइन इक्डोल से प्रवेश या पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। इक्डोल के निदेशक की ओर से ये निर्देश जारी किए हैं।

chat bot
आपका साथी