विधानसभा अध्‍यक्ष बोले, अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं तो कोरोना टेस्ट करवा लें; विधायक पाई गई हैं संक्रमित

Himachal Monsoon Session विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने अपने संबोधन में उल्लेख किया है कि जो विधायक अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं तो वह कोरोना टेस्ट करवा लें।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 11:01 AM (IST) Updated:Tue, 08 Sep 2020 11:04 AM (IST)
विधानसभा अध्‍यक्ष बोले, अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं तो कोरोना टेस्ट करवा लें; विधायक पाई गई हैं संक्रमित
विधानसभा अध्‍यक्ष बोले, अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं तो कोरोना टेस्ट करवा लें; विधायक पाई गई हैं संक्रमित

शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने अपने संबोधन में उल्लेख किया है कि जो विधायक अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं तो वह कोरोना टेस्ट करवा लें। संबोधन में यह भी कहा गया है कि सदन के भीतर जो भी व्यक्ति कोरोना टेस्ट करवाना चाहता है, वह करवा सकता है। सदन में दिए गए संबोधन में इसका उल्लेख किया गया है। मंगलवार सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विपिन सिंह परमार ने मंत्रियों को जरूर टेस्‍ट करवाने के लिए कहा। परमार ने कहा मंत्री बहुत लोगों से मिलते हैं, ऐसे में इन्‍हें कोरोना टेस्‍ट जरूर करवा लेना चाहिए।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सोमवार को शुरू हुए मानसून सत्र के पहले दिन ही महिला विधायक कोरोना पॉजिट‍िव पाई गई हैं। बतया जा रहा है जिला कांगड़ा के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक रीता धीमान ने सोमवार को शिमला में ही कोरोना टेस्‍ट करवाया था व वह संक्रमित पाई गईं। हालांकि, उन्‍हें किसी तरह का बुखार या जुखाम नहीं था।

इससे पूर्व विधानसभा में प्रवेश करने वाले सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग सुनिश्चित की गई है। इसके साथ-साथ जिन लोगों को बुखार, जुखाम, खांसी के लक्षण की संभावना नजर आती है, उनके लिए आइसोलेशन की सुविधा भी तैयार की गई है। यदि कोई व्यक्ति स्वयं को अस्वस्थ महसूस करता है तो उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस सुविधा भी दी गई है।

chat bot
आपका साथी