अब कन्‍या के जन्‍म पर 51 हजार रुपये की एफडी देगी सरकार, कामगार दोबारा ले सकेंगे आवास के लिए राशि

Himachal Govt News हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कल्याणकार बोर्ड के पास पंजीकृत कामगारों की वित्तीय मदद के लिए मंत्रिमंडल द्वारा पिटारा खोलने के बाद इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत कई नई योजनाएं शुरू की हैं

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 08:12 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 08:12 AM (IST)
अब कन्‍या के जन्‍म पर 51 हजार रुपये की एफडी देगी सरकार, कामगार दोबारा ले सकेंगे आवास के लिए राशि
कन्या जन्म उपहार योजना के तहत लड़की के पैदा होने पर 51 हजार रुपये की एफडी बनाकर दी जाएगी।

शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Govt News, हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कल्याणकार बोर्ड के पास पंजीकृत कामगारों की वित्तीय मदद के लिए मंत्रिमंडल द्वारा पिटारा खोलने के बाद इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत कई नई योजनाएं शुरू की हैं, जिसमें कन्या जन्म उपहार योजना के तहत लड़की के पैदा होने पर 51 हजार रुपये की एफडी बनाकर दी जाएगी। ये सुविधा दो लड़कियों पैदा होती हैं तब भी मिलेगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने पर मिलने वाली राशि ली हो तो भी 1.50 लाख रुपये मकान बनाने के लिए बोर्ड के माध्यम से मिलेंगे।

कामगार की मृत्यु पर विधवा होने पर उसकी पत्नी को 1500 रुपये मासिक पेंशन का प्रविधान किया गया है। मानसिक रूप से अविकसित बालक-बालिकाओं, जिनमें 50 फीसद या उससे अधिक होने पर 20 हजार रुपये प्रति वर्ष की दर से प्रदान किए जाएंगे। छात्रावास की नई सुविधा को शामिल किया गया है, जिसमें 20 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई के लिए बालक-बालिकाओं के लिए दी जाने वाली वित्तीय सहायता को एक समान करने के साथ बढ़ाया गया है। इसमें तीन से चार गुणा तक की वृद्धि की गई है।

पहले लड़कों को कम लड़कियों को ज्यादा राशि दी जाती थी अब एक समान कक्षा, राशि पहले, अब पहली से आठवीं, 5000 व 8000, 8400, 9वीं से 12वीं तक, 8000 व 11000, 12000 कला स्नातक कक्षाएं, 12000 व 16000-36000 स्नातकोत्तर व व्यावसायिक कोर्स, 17000 व 21000, 60000 डिप्लोमा पाठ्यक्रम एक साल से तीन सााल, 17000 व 21000, 48000 पीएचडी व अनुसंधान एमबीए, विधि, 17000 व 21000, 120000

chat bot
आपका साथी