साढ़े 18 लाख राशन कार्ड धारकों को सात माह बाद डिपो में मिलेगा सोया रिफाइंड तेल, आदानी कंपनी करेगी सप्‍लाई

Refind Oil in Depot प्रदेश के साढ़े अठारह लाख राशन कार्ड धारकों को डिपो में सात माह बाद सोया रिफाइंड तेल भी मिलेगा।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:08 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 09:08 AM (IST)
साढ़े 18 लाख राशन कार्ड धारकों को सात माह बाद डिपो में मिलेगा सोया रिफाइंड तेल, आदानी कंपनी करेगी सप्‍लाई
साढ़े 18 लाख राशन कार्ड धारकों को सात माह बाद डिपो में मिलेगा सोया रिफाइंड तेल, आदानी कंपनी करेगी सप्‍लाई

शिमला, जेएनएन। प्रदेश के साढ़े अठारह लाख राशन कार्ड धारकों को डिपो में सात माह बाद सोया रिफाइंड तेल भी मिलेगा। आदानी कंपनी खाद्य एवं आपूर्ति निगम को 88 रुपये प्रति लीटर की दर से इसकी आपूर्ति करेगी। अभी तक डिपो में सरसों तेल की ही आपूर्ति की जा रही थी। इसकी आपूर्ति का जिम्मा उसी को तीन माह के लिए दे दिया था। खाद्य एवं आपूर्ति निगम द्वारा खोली गई रिफाइंड तेल की निविदाओं में सबसे कम दाम आदानी ने दिए हैं। निगम ने रिफाइंड तेल की सप्लाई का जिम्मा आदानी कंपनी को सौंपने के लिए प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मंजूरी मिलते ही सप्लाई शुरू हो जाएगी।

खाद्य एवं आपूर्ति निगम ने इसी वर्ष जनवरी में रिफाइंड तेल की सप्लाई के लिए निविदाएं आमंत्रित की थी। इसके दाम सरसों तेल से अधिक करीब 110 रुपये आने से इसे न खरीदने का निर्णय लिया था। तब से राशन डिपो में केवल सरसों तेल की आपूर्ति हो रही है। अभी खोले गए टेंडर में तीन कंपनियों ने भाग लिया था, इसमें कारगिल, आदानी और गोकुल शामिल हैं। इनमें एल-वन यानी सबसे कम दाम पर रिफाइंड तेल देने के लिए आदानी तैयार है। हालांकि बाजार में सोया तेल 100 रुपये से 120 रुपये प्रति लीटर दिया जा रहा है।

सरकार को लेना है सबसिडी का निर्णय

सरकार कोरोना काल से पूर्व तक तेल पर दस रुपये अधिकतम सबसिडी दी जाती थी। सोया तेल की सप्लाई 88 रुपये में होने से अब डिपो में लोगों को किस दाम में तेल मिलेगा यह निर्णय होना है। हालांकि तेल पर अधिकतम सबसिडी दस रुपये है।

सोया रिफाइंड तेल की जनवरी के बाद डिपो में सप्लाई शुरू होगी। आदानी ने सबसे कम 88 रुपये रेट दिया है। प्रस्ताव सरकार को मंजूरी के लिए भेज दिया है। जल्द ही सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। -मानसी सहाय ठाकुर, प्रबंध निदेशक, खाद्य एवं आपूर्ति निगम।

chat bot
आपका साथी