फिलहाल मंदिर खोलने के हक में नहीं है सरकार, घरों में ही करें शिवलिंग की उपासना : सुरेश भारद्वाज

सावन माह शुरू हो गया है और लोग मंदिरों में जाकर शिवलिंग की उपासना नहीं कर सकेंगे। प्रदेश सरकार फिलहाल मंदिरों को खोलने के हक में नहीं है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 09:06 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 09:06 AM (IST)
फिलहाल मंदिर खोलने के हक में नहीं है सरकार, घरों में ही करें शिवलिंग की उपासना : सुरेश भारद्वाज
फिलहाल मंदिर खोलने के हक में नहीं है सरकार, घरों में ही करें शिवलिंग की उपासना : सुरेश भारद्वाज

शिमला, जेएनएन। सावन माह शुरू हो गया है और लोग मंदिरों में जाकर शिवलिंग की उपासना नहीं कर सकेंगे। प्रदेश सरकार फिलहाल मंदिरों को खोलने के हक में नहीं है। मंदिरों में सुबह-शाम पुजारी पूजा-अर्चना करते रहेंगे, लेकिन आम आदमी का प्रवेश नहीं होगा। अनलॉक-दो के तहत राज्य में पर्यटन गतिविधियां खोल दी गई हैं, लेकिन मंदिरों के दरवाजे बंद ही रहने की संभावना है। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज का कहना है कि प्रदेश के शक्तिपीठों में लोगों की भीड़ रहती है और आस्था के चलते लोगों के एहतियात बरतने पर शंका है।

सरकार ने इस विषय में गंभीरतापूर्वक विचार किया। इसके बाद मंदिरों को फिलहाल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। लोग घरों में रहकर पूजा कर सकते हैं। प्रदेश सरकार नहीं चाहती कि लोग मंदिरों में जाने पर कोरोना के दायरे में आएं। जैसे ही सरकार आश्वस्त होगी कि कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाया जा रहा है तो सरकार विचार कर कदम उठाएगी।

भाषा एवं संस्कृति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान का कहना है कि विभाग को मंदिर खोलने के संदर्भ में स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) तैयार करने के लिए कहा गया है। लेकिन, कोरोना के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत मंदिर खोलना उचित नहीं रहेगा। इस संबध में जिला उपायुक्तों की राय ली गई और जिला प्रशासन भी इस समय मंदिर खोलने के पक्षधर नहीं हैं।

chat bot
आपका साथी