हिमाचल: 40 हजार रुपये रिश्‍वत लेने वाला सीनियर सिविल जज नौकरी से बर्खास्‍त, पढ़ें पूरा मामला

Himachal Pradesh Judge Dismiss चेक की राशि दिलाने की एवज में एक कारोबारी से 40 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोपित सुंदरनगर के तत्कालीन सीनियर सिविल जज (निलंबित) गौरव शर्मा को प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:05 AM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:42 AM (IST)
हिमाचल: 40 हजार रुपये रिश्‍वत लेने वाला सीनियर सिविल जज नौकरी से बर्खास्‍त, पढ़ें पूरा मामला
रिश्वत लेने के आरोपित जज को प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

मंडी, जागरण संवाददाता। Himachal Pradesh Judge Dismiss, चेक की राशि दिलाने की एवज में एक कारोबारी से 40 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोपित सुंदरनगर के तत्कालीन सीनियर सिविल जज (निलंबित) गौरव शर्मा को प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा से बर्खास्त कर दिया है। गृह विभाग ने यह कदम प्रदेश उच्च न्यायालय की जांच कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद लिया है। जांच में गौरव शर्मा पर लगे रिश्वत लेने के आरोप सही पाए गए थे। उच्च न्यायालय ने प्रदेश सरकार से गौरव शर्मा को न्यायिक सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश दिए थे। गौरव शर्मा पंजाब के अमृतसर का रहने वाले थे। उनकी अदालत में सुंदरनगर के एक कारोबारी ने चेक बाउंस के कई मामले दायर कर रखे थे।

गौरव शर्मा ने कारोबारी को अपने चैंबर में बुलाकर चेक का पैसा दिलाने की एवज में 40 हजार रुपये की मांग की थी। पैसे लेकर उनके आवास पर आने को कहा था। 31 मार्च 2017 देर शाम कारोबारी अश्वनी उनके आवास पर गया था और रिश्वत की राशि दी थी। इसी दौरान विजिलेंस की टीम ने दबिश देकर गौरव शर्मा को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ धर दबोचा था।

यह भी पढ़ें: MVI Bribe : विजिलेंस ने एमवीआइ व दो सहयोगियों को एक लाख 13 हजार की रिश्‍वत के साथ किया गिरफ्तार

विजिलेंस की हिरासत में रहने पर उन्हें निलंबित कर दिया था। जमानत पर रिहा होने के बाद प्रदेश उच्च न्यायालय ने उनकी न्यायिक शक्तियां छीन कर मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया था। गृह विभाग के प्रधान सचिव रजनीश कुमार ने केंद्रीय सिविल सर्विस नियम 1965 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए गौरव शर्मा को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। गृह विभाग के विशेष सचिव राकेश शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के स्‍कूलों की लाइब्रेरी में बच्चों को मिलेंगी पाठ्यक्रम से हटकर किताबें, एनबीटी ने खरीदीं दो करोड़ की पुस्‍तकें

chat bot
आपका साथी