हिमाचल में 89.35 फीसद हुई स्वस्थ होने वालों की दर

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना को मात देकर 2728 लोग स्वस्थ हुए। इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की दर 89.35 हो गई। छह दिन में 5.42 फीसद की वृद्धि हुई है। लाहुल में यह सबसे अधिक 94.86 है। अब प्रदेश में एक्टिव केस 16989 ही रह गए हैं।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 10:12 PM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 10:12 PM (IST)
हिमाचल में 89.35 फीसद हुई स्वस्थ होने वालों की दर
कांगड़ा जिले के डाडासीबा में स्वास्थ्य कार्यकर्ता को सैनिटाइजर व अन्य सामान भेंट करते हुए बीएमओ। जागरण

शिमला, राज्य ब्यूरो । हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना को मात देकर 2728 लोग स्वस्थ हुए। इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की दर 89.35 हो गई। इसमें छह दिन में 5.42 फीसद की वृद्धि हुई है। लाहुल स्पीति में यह सबसे अधिक 94.86 है। अब प्रदेश में एक्टिव केस 16989 ही रह गए हैं। प्रदेश में संक्रमण दर 9.91 रह गई है।

बुधवार को कारोना से 30 की मौत हुई,1262 नए पाजिटिव केस आए हैं। उपायुक्त कार्यालय मंडी व औट थाना के चार कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। सहयोग स्कूल नागचला के चार छात्र भी पाजिटिव पाए गए हैं।

कांगड़ा में 11, मंडी व सोलन से पांच-पांच, सिरमौर से चार, शिमला से तीन, कुल्लू में दो की मौत हुई है। नए पाजिटिव केस में कांगड़ा में 290, मंडी में 181, सोलन में 120, सिरमौर में 119, शिमला में 111, चंबा में 109, हमीरपुर में 95, कुल्लू में 67, बिलासपुर में 65, ऊना में 60, किन्नैार में 33, लाहुल स्पीति में 12 हैं। कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों में कांगड़ा में 751, सोलन में 372, मंडी में 305, शिमला में 238, बिलासपुर में 200, ऊना में 193, सिरमौर 189, हमीरपुर में 182, चंबा में 158, कुल्लू में 95, किन्नौर में 39 व लाहुल स्पीति में 16 लोग हैं।

बुजुर्गों के लिए घर के पास बनेंगे वैक्सीनेशन सेंटर

हिमाचल में अब बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए घर के नजदीक वैक्सीनेशन सेंटर बनाएं जाएंगे। इस संबंध में प्रदेश के सभी उपायुक्तों व सीएमओ को डाटा एकत्रित करने के लिए कहा गया है, ताकि टीकाकरण से कोई छूट न जाए। सामुदायिक केंद्र में, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेंटर, ग्रुप हाउङ्क्षसग सोसायटी सेंटर, पंचायत भवन, स्कूल भवन आदि को वैक्सीनेशन केंद्र बनाए जा सकते हैं।

पांच और श्रेणियों को टीकाकरण प्राथमिकता सूची में किया शामिल

प्रदेश मेें अब पांच और श्रेणियों को कोरोना टीकाकरण की प्राथमिक सूची में शामिल किया गया है। इनमें कृषि विभाग और कृषि मार्केटिंग बोर्ड, बागवानी, सूचना एवं जन संपर्क , आबकारी और ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों को शामिल किया गया है।

chat bot
आपका साथी