हिमाचल में वन माफ‍िया से लकड़ी पकड़ने गई विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, घर में छिपा रखी थी लकड़ी

Himachal Forest Mafia Attacks राजगढ़ उपमंडल के तहत पुलिस ने वन रक्षक की शिकायत पर वन विभाग की टीम से मारपीट करने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार वन रक्षक प्रभारी ठंडीधार रजत ने शिकायत दर्ज करवाई है

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 11:27 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 11:27 AM (IST)
हिमाचल में वन माफ‍िया से लकड़ी पकड़ने गई विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, घर में छिपा रखी थी लकड़ी
वन विभाग की टीम से मारपीट करने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।

राजगढ़, जेएनएन। Himachal Forest Mafia Attacks, राजगढ़ उपमंडल के तहत पुलिस ने वन रक्षक की शिकायत पर वन विभाग की टीम से मारपीट करने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार वन रक्षक प्रभारी ठंडीधार रजत ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 11 जून को इसे दूरभाष पर सूचना मिली कि धनच चुखडिया (धैणधार) में वीरेंद्र कुमार, गांव धनच चुखडिया (धैणधार) के घर से अवैध तौर पर लकड़ी जो उसने अपने घर में छुपाई थी वह रात के समय कहीं तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर रजत व रणधीर सिंह वन परिक्षेत्र अधिकारी हाबन, रोशनलाल वन खंड अधिकारी ठंडीधार, जय सिंह वन खंड अधिकारी हाबन टीम सहित निजी गाड़ी से फील्ड स्टाफ की मदद के लिए धनच-चुखडिया की ओर निकले।

इस दौरान रास्ते में शिमलिया गांव के साथ बीच सड़क में संजीव कुमार निवासी शिमलिया, वीरेंद्र कुमार, राहुल छिन्टा निवासी कलोहा, सुरेंद्र कुमार धनच चुखडिया, राकेश कुमार, धनच चुखडिया और अन्य लोगों ने इनके साथ गाली गलौज किया और मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

सड़क पर पत्थर व रेत का ढेर लगाने पर मामला दर्ज

सोलन। पुलिस थाना कसौली के अंतर्गत चंडी क्षेत्र में सड़क पर रेत का ढेर लगाने के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित होने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक पुलिस चौकी कुठाड़ के मुख्य आरक्षी जसविंदर सिंह कर्मचरियों सहित गश्त पर थे। पुलिस कर्मचारी बनलगी से चंडी पहुंचे तो मोड़ पर पत्थर व रेत का ढेर सड़क पर पाया। यह रेत व पत्थर का ढेर राजेश कुमार निवासी हरियाड़ी डाकघर सरेली तहसील दातागंज जिला बंदायु (उत्तर प्रदेश) ने गिरा रखा था। इस संदर्भ में पुलिस थाना कसौली में मामला दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी