Forest Guard Bharti: दाैड़ में ही फूल रहा युवाओं का सीना, ढाई हजार से ज्‍यादा हुए बाहर

HP Forest Guard Bharti वन वृत्त कार्यालय धर्मशाला के तहत सिंथेटिक ट्रैक में 57 पदों के लिए हो रही वनरक्षक भर्ती के शुरूआती पांच दिन में ही 46687 अभ्यर्थियों में से 2609 दौड़ से बाहर हो गए हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 12:52 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 12:52 PM (IST)
Forest Guard Bharti: दाैड़ में ही फूल रहा युवाओं का सीना, ढाई हजार से ज्‍यादा हुए बाहर
धर्मशाला में 57 पदों के लिए हो रही वनरक्षक भर्ती में 2609 अभ्यर्थी दौड़ से बाहर हो गए हैं।

धर्मशाला, संवाद सहयोगी। HP Forest Guard Bharti, वन वृत्त कार्यालय धर्मशाला के तहत सिंथेटिक ट्रैक में 57 पदों के लिए हो रही वनरक्षक भर्ती के शुरूआती पांच दिन में ही 46,687 अभ्यर्थियों में से 2609 दौड़ से बाहर हो गए हैं। हालांकि चार दिन में बुलाए गए 6700 में से 2723 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं। पांच दिन में भर्ती स्थल में पहुंचे 3977 युवाओं में से 1368 ही शारीरिक दक्षता परीक्षा में खरे उतरे हैं। इनमें 1308 पुरुष व 60 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। पांचवें दिन पहुंचे 805 में से 285 अभ्यर्थी ही शारीरिक दक्षता परीक्षा में खरे उतरे, जबकि 520 दौड़ से बाहर हो गए हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने वालों में 266 पुरुष व 19 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं।

शनिवार को मौसम साफ होने के कारण युवा पूरे जोश के बाद ग्राउंड परीक्षा दे रहे हैं। कोरोना महामारी के दौर के बीच युवाओं में नौकरी पाने के लिए खासा उत्‍साह है।

ये है शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रक्रिया

वनरक्षक भर्ती के लिए 100 मीटर व 800 मीटर दौड़, लंबी व ऊंची कूद सहित अन्य प्रक्रिया शामिल की गई है। सुबह साढ़े आठ बजे तक दस्तावेजों की जांच पूरी करने के बाद अभ्यर्थियों की दौड़ लगवाई जा रही है। दो दिन बारिश ने भर्ती प्रक्रिया में खलल डाला। लेकिन आज मौसम साफ होने से शारीरिक दक्षता परीक्षा का सही संचालन हो पाया।

46 हजार ने किया है आवदेन

मुख्य अरण्यपाल, वन वृत्त धर्मशाला डीआर कौशल का कहना है सिंथेटिक ट्रैक में वनरक्षक के 57 पदों के लिए चल रही भर्ती के लिए 46687 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रतिदिन 1340 अभ्यर्थियों को भर्ती स्थल में बुलाया जा रहा है। 20 अक्टूबर तक शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी और अंतिम दिन 1127 अभ्यर्थी इसमें भाग लेंगे।

chat bot
आपका साथी