नौ दिन में लगी 310 वनों में आग, गर्मी बढ़ने से और हो सकता है इजाफा, मंडी व बिलासपुर सर्कल में ज्यादा केस

Himachal Forest Fire हिमाचल में नौ दिन में 310 वनों में लगी है। रोजाना औसतन 35 जगह आग लग रही है औ अब तक 3308.80 हेक्टेयर वन भूमि प्रभावित हुई है। मंडी सर्कल में सर्वाधिक 68 बिलासपुर में 52 धर्मशाला 42 नाहन में 38 मामले रिपोर्ट किए गए हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 09:45 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 09:45 AM (IST)
नौ दिन में लगी 310 वनों में आग, गर्मी बढ़ने से और हो सकता है इजाफा, मंडी व बिलासपुर सर्कल में ज्यादा केस
हिमाचल में नौ दिन में 310 वनों में लगी है।

शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Forest Fire, हिमाचल प्रदेश में नौ दिन में 310 वनों में लगी है। रोजाना औसतन 35 जगह आग लग रही है औ अब तक 3308.80 हेक्टेयर वन भूमि प्रभावित हुई है। मंडी सर्कल में सर्वाधिक 68, बिलासपुर में 52, धर्मशाला 42, नाहन 38 और शिमला में 36 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। कुल्लू और चंबा में सबसे कम केस हैं। वन विभाग का दावा है कि जहां भी आग लगती है, उसे बुझाने में त्वरित कार्रवाई की जाती है। इसके लिए राज्य में प्रभावी तंत्र विकसित किया गया है। नौ दिन में जंगली पौधों को 2588.23 हेक्टेयर भूमि, जबकि 716.57 हेक्टेयर में नई पौध को नुकसान हुआ है। जैसे जैसे गर्मी बढ़ेगी आग की घटनाओं में भी इजाफा हो सकता है।

आग की घटनाएं

बिलासपुर सर्कल में 52, चंबा में 2, धर्मशाला में 42, हमीरपुर में 27, कुल्लू में 5, मंडी में 68, नाहन में 38, रामपुर में 10, शिमला में 36, सोलन में 29, वन्य प्राणी सर्कल धर्मशाला में आग लगने का एक मामला सामने आया है।

अधिकारी बोले, पूरा विभाग अलर्ट

पीसीसीएफ डा. सविता का कहना है आग की घटनाओं पर रोकथाम के लिए पुख्ता तंत्र विकसित किया गया है। पूरा विभाग अलर्ट है। फील्ड स्टाफ को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। जहां भी आग लगती है, उसे बुझाने के हर संभव प्रयत्न किए जाते हैं। स्थानीय लोगों का भी पूरा सहयोग है। इसी कारण 24 घंटे से ज्यादा कहीं भी जंगल नहीं जले हैं।

chat bot
आपका साथी