हिमाचल इंजीनियर्स एसोसिएशन का तीसरा महाधिवेशन कल सोलन में, ऊर्जा मंत्री सुखराम भी होंगे शामिल

Himachal Engineers Association इंजीनियर्स एसोसिएशन का तृतीय महाधिवेशन 28 फरवरी रविवार को सोलन में होटल पैरागोन में होगा। हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेड आइटीआइ कनिष्ठ व अतिरिक्त सहायक अभियंता डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रदेश प्रेस प्रवक्ता चंद्र भूषण मिश्र ने यह जानकारी दी।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:24 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:24 AM (IST)
हिमाचल इंजीनियर्स एसोसिएशन का तीसरा महाधिवेशन कल सोलन में, ऊर्जा मंत्री सुखराम भी होंगे शामिल
इंजीनियर्स एसोसिएशन का तृतीय महाधिवेशन 28 फरवरी रविवार को सोलन में होटल पैरागोन में होगा।

कांगड़ा, जेएनएन। Himachal Engineers Association, इंजीनियर्स एसोसिएशन का तृतीय महाधिवेशन 28 फरवरी रविवार को सोलन में होटल पैरागोन में होगा। हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेड आइटीआइ कनिष्ठ व अतिरिक्त सहायक अभियंता डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रदेश प्रेस प्रवक्ता एवं कांगड़ा जोन प्रधान चंद्र भूषण मिश्र, कोषाध्यक्ष अश्वनी धीमान और संयुक्त सचिव श्याम वरसोला ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन का तृतीय महाधिवेशन 28 फरवरी को संपन्न होने जा रहा है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के सभी इंजीनियर्स से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सुबह 10 बजे, सभा स्थल पर उपिस्थति देकर एसोसिएशन के तृतीय महाधिवेशन को सफल बनाएं।

चंद्र भूषण मिश्र ने कहा आज के मौजूदा दौर में एकजुटता ही एकमात्र विकल्प है। हिमाचल बिजली बोर्ड इंजीनियर्स एसोसिएशन के तृतीय महाधिवेशन के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी हिमाचल प्रदेश सरकार होंगे। स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सहजल की अध्यक्षता में समारोह होगा। उसके उपरांत वहां पर एसोसिएशन का चुनाव संपन्न होना है।

chat bot
आपका साथी