हिमाचल शिक्षा विभाग में तबादलों पर रोक की तैयारी, परीक्षाओं के दौरान नहीं होंगी ट्रांसफर

शिक्षा विभाग में तबादलों पर रोक लगाने की प्रदेश सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। विभाग का मानना है कि स्कूलों में बच्चों की परीक्षाओं के दौरान शिक्षकों के तबादले बिल्कुल नहीं होने चाहिए इसलिए जब तक परीक्षाएं होने और परिणाम घोषित करने का क्रम पूरा नहीं होता है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 11:52 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 11:52 AM (IST)
हिमाचल शिक्षा विभाग में तबादलों पर रोक की तैयारी, परीक्षाओं के दौरान नहीं होंगी ट्रांसफर
शिक्षा विभाग में तबादलों पर रोक लगाने की प्रदेश सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।

शिमला, जेएनएन। शिक्षा विभाग में तबादलों पर रोक लगाने की प्रदेश सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। शिक्षा विभाग का मानना है कि स्कूलों में बच्चों की परीक्षाओं के दौरान शिक्षकों के तबादले बिल्कुल नहीं होने चाहिए, इसलिए जब तक परीक्षाएं होने और परिणाम घोषित करने का क्रम पूरा नहीं होता है। उस समय तक शिक्षा विभाग में तबादलों पर पूरी तरह से रोक रहेगी। विभाग की ओर से दो या तीन दिन में इसके आदेश जारी किए जा सकते हैं।

हालांकि विभाग के आला अधिकारियों को तबादलों की प्रक्रिया को जारी रखने के लिए कहा है।

लेकिन तबादला आदेश परीक्षा परिणाम के बाद ही जारी होंगे। इसमें साफ कहा है कि प्रोसेस को जारी रखा जाए। इस दौरान शिक्षकों को किसी तरह से परेशानी नहीं होगी, वहीं विभाग की शाखाओं में काम भी चलता रहेगा। परिणाम घोषित होने के बाद तबादला आदेश सभी के एकसाथ जारी किए जाने प्रस्तावित हैं।

chat bot
आपका साथी