HPBOSE Annual Exam: हिमाचल स्‍कूल शिक्षा बोर्ड ने विद्यार्थियों को दिया यह खास मौका, पढ़ें खबर

HPBOSE Annual Exam हिमाचल प्रदेश स्‍कूल शिक्षा बोर्ड की अप्रैल माह से शुरू होने वाली वार्षिक परीक्षाओं में भाग लेने के लिए परीक्षा फार्म भरने के लिए एक और मौका है। जो परीक्षार्थी अभी रह गए हैं उनके लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल बोर्ड ने अंतिम अवसर प्रदान किया है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 12:50 PM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 12:50 PM (IST)
HPBOSE Annual Exam: हिमाचल स्‍कूल शिक्षा बोर्ड ने विद्यार्थियों को दिया यह खास मौका, पढ़ें खबर
स्‍कूल शिक्षा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं में भाग लेने के लिए फार्म भरने के लिए एक और मौका है।

धर्मशाला, जेएनएन। HPBOSE Annual Exam, हिमाचल प्रदेश स्‍कूल शिक्षा बोर्ड की अप्रैल माह से शुरू होने वाली वार्षिक परीक्षाओं में भाग लेने के लिए परीक्षा फार्म भरने के लिए एक और मौका है। जो परीक्षार्थी अभी रह गए हैं, उनके लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल बोर्ड ने अंतिम अवसर प्रदान किया है। इसके लिए छात्रों को अतिरिक्त शुल्क देना होगा। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया दसवीं व जमा दो कक्षा के जो विद्यार्थी अभी तक अपने परीक्षा फार्म नहीं भर पाए हैं। वह 22 फरवरी तक ऑनलाइन अपना परीक्षा फार्म भरकर भेज सकते हैं। इसके लिए छात्रों को दो हजार रुपये अतिरिक्त विलंब शुल्क जमा करवाना होगा।

उन्होंने बताया इससे पहले बोर्ड ने परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की थी, लेकिन अब छात्र हित को देखते हुए अंतिम अवसर दिया जा रहा है। इस तिथि के बाद कोई भी परीक्षा फार्म मान्य नहीं होगा। यहां बता दें कि वार्षिक परीक्षाओं के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने चार दिन पूर्व फाइनल डेटशीट भी जारी कर दी है। 13 अप्रैल से दसवीं व जमा दो कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इस बार सवा दो लाख से अधिक विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाएं देंगे।

chat bot
आपका साथी