HPBOSE Exam Registration: हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने 21 अक्टूबर तक बढ़ाई परीक्षार्थियों के पंजीकरण तिथि

HPBOSE Exam Registration हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नियमित परीक्षाओं के पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 16 अक्टूबर निर्धारित की थी लेकिन अब इसमें ढील देते हुए निर्धारित तिथि को 21 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। इससे जो स्कूल अभी तक पंजीकरण नहीं करवा पाए थे

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 02:18 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 02:18 PM (IST)
HPBOSE Exam Registration: हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने 21 अक्टूबर तक बढ़ाई परीक्षार्थियों के पंजीकरण तिथि
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नियमित परीक्षाओं के पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। HPBOSE Exam Registration, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नियमित परीक्षाओं के पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 16 अक्टूबर निर्धारित की थी, लेकिन अब इसमें ढील देते हुए निर्धारित तिथि को 21 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। इससे जो स्कूल अभी तक पंजीकरण नहीं करवा पाए थे या करवाने से रह गए थे उनके लिए मौका है और वह इस मौके का लाभ ले सकते हैं। 21 अक्टूबर के बाद कोई भी स्कूल अपना पंजीकरण नहीं करवा सकेगा। इस बारे में शिक्षा बोर्ड ने जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाक्‍टर सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि सत्र 2021-22 के लिए नवमीं, दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों के पंजीकरण करने के लिए अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई थी। उक्त निर्धारित अंतिम तिथि में यदि कोई विद्यालय उपरोक्त कक्षाओं से संबंधित परीक्षार्थियों का पंजीकरण शुल्क अदा नहीं कर पाए हैं तो उनके लिए 21 अक्टूबर 2021 तक मौका दिया गया है। अंतिम निर्धारित तिथि तक सभी विद्यालय पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण कर लें। इसके अतिरिक्त किसी भी विद्यालय का डाटा अनलाक नहीं किया जाएगा।

संजौली कालेज में 22 व 23 को राष्ट्रीय संगोष्ठी

शिमला। उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली में 22 व 23 अक्टूूबर को भूगोल व अर्थशास्त्र विभाग की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। 'दीर्घ कालिक विकासÓ विषयक इस संगोष्ठी में विकास के विभिन्न प्रतिमानों, प्रभावों एवं चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा होगी। संगोष्ठी की संयोजक डा. भारती भागड़ा के अनुसार दो दिन में देशभर के प्राध्यापकों और शोधकर्ताओं की ओर से पत्र वाचन किया जाएगा, वहीं विषय विशेषज्ञ भी व्याख्यान देंगे।

chat bot
आपका साथी