Board Exam: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शिक्षा बोर्ड का बड़ा फैसला, शिक्षक घर पर ही चेक करेंगे पेपर

Himachal Education Board Exam हिमचाल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच वार्षिक परीक्षा की तैयारी कर ली है। दसवीं बारहवीं और एसओएस की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शिक्षकों को अपने घर पर ही करना होगा।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 11:26 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 03:45 PM (IST)
Board Exam: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शिक्षा बोर्ड का बड़ा फैसला, शिक्षक घर पर ही चेक करेंगे पेपर
हिमचाल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच वार्षिक परीक्षा की तैयारी कर ली है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Himachal Education Board Exam, हिमचाल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच वार्षिक परीक्षा की तैयारी कर ली है। दसवीं, बारहवीं और एसओएस की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शिक्षकों को अपने घर पर ही करना होगा। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते स्कूल शिक्षा बोर्ड ने यह निर्णय लिया है। बोर्ड की ओर से कलेक्शन सेंटर बनाए जाएंगे। स्कूल शिक्षा बोर्ड के कर्मी उत्तर पुस्तिकाओं को कलेक्शन सेंटर तक पहुंचाएंगे। यहां से शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं को प्राप्त करेंगे।

इसका मूल्यांकन करने के लिए एक समय अवधि रखी जाएगी। घरों में मूल्यांकन करने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को इन्हीं केद्रों में जमा भी करवाना होगा। मूल्यांकन होने के बाद कलेक्शन सेंटर से शिक्षा बोर्ड कर्मी उत्तर पुस्तिकाओं को वापस ले जाएंगे।

chat bot
आपका साथी