बेहतर कार्य पर पुलिस कर्मचारी सम्मानित

जागरण टीम धर्मशाला हिमाचल दिवस पर वीरवार को जिलेभर में उपमंडल स्तर पर कार्यक्रमों का अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:53 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:53 PM (IST)
बेहतर कार्य पर पुलिस कर्मचारी सम्मानित
बेहतर कार्य पर पुलिस कर्मचारी सम्मानित

जागरण टीम, धर्मशाला : हिमाचल दिवस पर वीरवार को जिलेभर में उपमंडल स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। पालमपुर में कोरोना काल में बेहतर कार्य करने पर पुलिस कर्मचारी सम्मानित किए गए। पुलिस मैदान धर्मशाला में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिकरत कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। उन्होंने कहा कि यह सुंदर पहाड़ी प्रदेश आज ही के दिन 30 छोटी-बड़ी पहाड़ी रियासतों के विलय के साथ अस्तित्व में आया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश विधानसभा को देश में पहली ई-विधानसभा होने का गौरव प्राप्त हुआ है। प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों को ई-विधानसभा प्रबंधन प्रणाली से जोड़कर इसे प्रभावशाली ढंग से लागू किया जा रहा है, जिससे विधायक अपने विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी मोबाइल फोन पर उपलब्ध हो सकें। इस मौके पर नगर निगम धर्मशाला के महापौर ओंकार नैहरिया, उप महापौर सर्व चंद, केसीसीबी अध्यक्ष राजीव भारद्वाज, उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति, पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

पालमपुर : संयुक्त कार्यालय परिसर पालमपुर में एसडीएम धर्मेश रामोत्रा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कोरोना काल के दौरान सराहनीय सेवा के लिए पुलिस विभाग से अजय भूषण, मलकीत, सुरेश, संजीव को प्रशस्तिपत्र प्रदान किए। कोविड के दौरान कंट्रोल रूम में काल सेंटर निशुल्क आरंभ करने के लिये हरमीत सिंह, डायना फर्नाडीस, अक्षय सांख्यान, मेधावनी सरीन, पृथि फलोनिया, क्लिफ्टन डेविड, राजिदर कुमार, ओम प्रकाश और सहायक लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय से सुभाष चंद तथा राजिदर कुमार को भी प्रशंसा पत्र दिए गए। इस मौके पर डीएसपी पालमपुर डा. अमित शर्मा, तहसीलदार पालमपुर वेद प्रकाश अग्निहोत्री, एसएचओ अभिमन्यु सहित पुलिस, एनसीसी के छात्र और आईसीडीएस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नूरपुर : नूरपुर के संयुक्त कार्यालय भवन में तहसीलदार सुरभि नेगी ने तिरंगा फहराया और पुलिस टुकड़ी की सलामी ली। इस अवसर पर एपीआरओ मनोज सूद, एसआइ राजकुमार, एएसआइ कैलाश, लियाकत अली, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार उपस्थित रहे।

देहरा : लघु सचिवालय देहरा में एसडीएम धनबीर ठाकुर ने राष्ट्रधवज को फहराते हुए पुलिस की सलामी ली। उन्होंने लोगों के नाम अपना संदेश देते हुए हिमाचल दिवस पर सरकार द्वारा प्रेषित प्रतिज्ञा भी दिलाई। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) देहरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) देहरा, डीएवी स्कूल देहरा एवं आइसीडीएस परागपुर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में बीडीओ देहरा डा. स्वाति गुप्ता, नगर परिषद अध्यक्ष सुनिता कुमारी, उपाध्यक्ष मलकीयत परमार सहित अन्य मौजूद रहे।

जवाली : मिनी सचिवालय जवाली में एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मौजूद लोगों को लड्डू बांटें गए। सपड़ी : राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्वालामुखी में तहसीलदार जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इस समय सभी को जिम्मेदारी समझनी होगी। इस समय जल संकट बड़ी समस्या बन गई है। पानी की फिजूलखर्ची को रोकना होगा। इस मौके पर डीएसपी तिलकराज, थाना प्रभारी मनोहर चौधरी, नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेद्र शर्मा मौजूद रहे।

फतेहपुर : बजीर राम सिंह पठानिया फतेहपुर में एसडीएम फतेहपुर अंकुश शर्मा ने ध्वजारोहण करके मार्च पार्टी की सलामी ली। उन्होंने क्षेत्र की जनता को हिमाचल दिवस की बधाई दी। इस मौके पर बीडीओ फतेहपुर राज कुमार, नायब तहसीलदार सुशील कुमार, सतवीर सिंह, नरदेव, एसएचओ सुरेश शर्मा उपस्थित रहे। योल : बाघनी पंचायत के जन प्रतिनिधियों को प्रधान सुरेश धीमान ने सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत वैश्विक महामारी कोरोना के विरूद्ध हमेशा पालन करने की शपथ दिलाई गई। इसी के साथ प्रदेश के स्वर्णिम जयंती के अवसर प्रदेश की प्रगति को तीव्र गति देने के लिए पूर्ण सहयोग करने की शपथ दिलाई गई ताकि प्रदेश उन्नति के नए आयाम स्थापित कर सके। इस मौके पर उपप्रधान विजय सिंह, वार्ड पंच प्रवीण, सुमना, राकेश, सुदेश, रानी देवी, संध्या, निर्मला, मीना और अंजू मौजूद रहे।

धर्मशाला : डीएवी पब्लिक स्कूल गोहजू में क्षेत्रीय अधिकारी जीके भटनागर व प्रबंधक संजीव ठाकुर के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजन किया गया। स्कूल प्रबंधक संजीव कुमार ने कहा कि डीएवी पब्लिक गोहजू स्कूल में शिक्षा का अध्ययन ऑनलाइन करवाया जा रहा है। प्रधानाचार्य जयदेव शर्मा ने बच्चों को अभिभावकों के योगदान की प्रशंसा की।

chat bot
आपका साथी