Himachal Coronavirus/Covid Cases Update: 36 हजार के पार हुए एक्‍ट‍िव केस, 24 घंटे में रिकॉर्ड मौतें

Himachal Coronavirus/Covid Cases Update हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रम‍ितों का आंकड़ा नहीं थम रहा है। एक्‍ट‍िव केस 36 हजार से ऊपर पहुंच गए हैं। 24 घंटे में कोरोना से रिकाॅर्ड 62 लोगों की मौत हुई। इनमें से 55 को कोई और गंभीर बीमारी नहीं थी।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 07:37 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 07:37 AM (IST)
Himachal Coronavirus/Covid Cases Update: 36 हजार के पार हुए एक्‍ट‍िव केस, 24 घंटे में रिकॉर्ड मौतें
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रम‍ितों का आंकड़ा नहीं थम रहा है।

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। Himachal Coronavirus/Covid Cases Update, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रम‍ितों का आंकड़ा नहीं थम रहा है। एक्‍ट‍िव केस 36 हजार से ऊपर पहुंच गए हैं। 24 घंटे में कोरोना से रिकाॅर्ड 62 लोगों की मौत हुई। इनमें से 55 को कोई और गंभीर बीमारी नहीं थी। कोरोना के 4609 नए पॉजिटिव केस आए तो 3098 ने महामारी को मात दी और स्वस्थ हुए। प्रदेश में एक्टिव केस 36232 हो गए हैं। प्रदेश में अब तक 1989 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

आइआइटी मंडी के 18 प्रशिक्षु, शोधकर्ता व फैकल्टी संक्रमित पाए गए हैं। ऊना जिले के मैहतपुर के एक उद्योग में एक दिन में 19 कर्मचारी संक्रमित पाए गए। कंपनी प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों को घर पर आइसोलेट होने को कहा है। बीएमओ बसदेहड़ा बलराम धीमान ने कहा कि उद्योग को 48 घंटे के लिए बंद करने के आदेश दे दिए हैं।

कांगड़ा में 21, सोलन में 12, मंडी में आठ, शिमला में सात, ऊना व सिरमौर चार-चार, चंबा में तीन, हमीरपुर में दो व कुल्लू में एक की मौत हुई है। कोरोना के नए पॉजिटिव केस में कांगड़ा में 1526, मंडी में 683, शिमला में 583, हमीरपुर में 299, बिलासपुर में 307, ऊना में 313, सोलन में 274, चंबा में 266, सिरमौर में 213,  कुल्लू में 97,  लाहुल स्पीति में 29 और किन्नौर में 19 हैं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में 11वीं कक्षा में आज से ऑनलाइन ले सकेंगे एडमिशन, रोल ऑन बेसिस पर ही होंगे दाखिले, पढ़ें खबर

यह भी पढ़ें: एक साल से बिना छुट्टी के मरीजों की सेवा में जुटीं सुकृति, अस्‍पताल को मानती हैं दूसरा घर व मरीजों को परिवार

यह भी पढ़ें: हिमाचल में एक्टिव केस प्रतिशतता दिल्ली से चार गुणा, एक सप्ताह में 206 की मौत 24302 नए मामले, पढ़ें खबर

chat bot
आपका साथी