Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 365 सक्रिय मामले बाकी

Himachal Coronavirus Update हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मंगलवार को एक मरीज की मौत हुई है। यह मौत कांगड़ा जिले में हुई है। अब मौत का आंकड़ा बढ़कर 968 पहुंच गया है। प्रदेश में मंगलवार को 26 नए पॉजिटिव केस आए हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 03 Feb 2021 07:58 AM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2021 07:58 AM (IST)
Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 365 सक्रिय मामले बाकी
प्रदेश में मंगलवार को 26 नए पॉजिटिव केस आए हैं।

धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मंगलवार को एक मरीज की मौत हुई है। यह मौत कांगड़ा जिले में हुई है। अब मौत का आंकड़ा बढ़कर 968 पहुंच गया है। प्रदेश में मंगलवार को 26 नए पॉजिटिव केस आए हैं। राज्य में संक्रमण के कुल 57587 मामले हो चुके हैं। इनमें से 56238 स्वस्थ हो चुके हैं। मंगलवार को 38 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना वायरस के 365 एक्टिव केस हैं।  कोरोना का रिकवरी रेट 97.65 प्रतिशत रहा है।

पुलिस जवान समेत छह लोग कोरोना संक्रमित

कांगड़ा जिले मेें मंगलवार को छह लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। साथ ही छह ने ही वैश्विक महामारी को मात दी है। संक्रमित हुए लोगों में पुलिस कर्मचारी व डाककर्मी भी शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि संक्रमित हुए लोग सकोह, मटौर, थानाकलां, खनियारा व नूरपुर क्षेत्र के हैं।

chat bot
आपका साथी