Himachal Coronavirus Update: 17293 मरीजों ने दी कोरोना संक्रमण को मात, सक्रिय मामले 2605

Himachal Coronavirus Update हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20213 तक पहुंच गया है। अब तक 17293 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि 2605 सक्रिय मामले हैं। शनिवार को पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 07:43 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 07:43 AM (IST)
Himachal Coronavirus Update: 17293 मरीजों ने दी कोरोना संक्रमण को मात, सक्रिय मामले 2605
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20213 तक पहुंच गया है।

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20213 तक पहुंच गया है। अब तक 17293 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं, जबकि 2605 सक्रिय मामले हैं। शनिवार को पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में 182 संक्रमित ने कोरोना को मात दी, जबकि 173 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना से स्वस्थ होने के बाद पहली समीक्षा बैठकली। नगर निगम शिमला की बेनमोर वार्ड की पार्षद किमी सूद कोरोना संक्रमित पाई गई हैं।

पांच मौतों में तीन शिमला, एक हमीरपुर और एक कांगड़ा से हुई है। जिला कांगड़ा में मधुमेह व कोरोना ग्रसित ज्वालामुखी के गलोह के 78 वर्षीय व्यक्ति की टांडा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 20213 हो गई है, जबकि 17293 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना एक्टिव केस की संख्या 2605  हो गई है।

41, कांगड़ा व लाहुल स्पीति से 31-31, बिलासपुर से 15, कुल्लू से नौ, ऊना से सात और चंबा से दो स्वस्थ हुए हैं। जबकि कोरोना के 173 नए मामलों में मंडी से 58, कुल्लू से 32, शिमला से 22,  सोलन से 16, कांगड़ा से नौ, हमीरपुर से 8, सिरमौर व लाहुल स्पीति से सात-सात, ऊना से छह, बिलासपुर से पांच  और चंबा से तीन नए मामले आए हैं। स्वस्थ होने के तीसरे दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने सरकारी आवास ओक ओवर से ही कामकाज को निपटाया। जबकि विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार की स्वास्थ्य में सुधार है और उन्हेंं जल्द ही आइजीएमसी से छुट्टी दी जा सकती है।

chat bot
आपका साथी