Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमी, रिकवरी रेट 96.95 फीसद पहुंची

Himachal Coronavirus Update हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा थमता जा रहा है जो कि बड़ी राहत की बात है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 767 ही शेष बचे हैं। शुक्रवार को 95 संक्रमितों ने कोरोना संक्रमण को मात दी और स्वस्थ हुए।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 09:44 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 09:44 AM (IST)
Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमी, रिकवरी रेट 96.95 फीसद पहुंची
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा थमता जा रहा है, जो कि बड़ी राहत की बात है।

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा थमता जा रहा है, जो कि बड़ी राहत की बात है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 767 ही शेष बचे हैं। शुक्रवार को  95 संक्रमितों ने कोरोना संक्रमण को मात दी और स्वस्थ हुए। इससे प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़ कर 96.95 फीसद हो गया है । प्रदेश में कोरोना के 51 नए पॉजिटिव केस आए हैं। इसमें बिलासपुर में 4, चंबा में 3, हमीरपुर में 4, कांगड़ा में , मंडी में 4, शिमला में 1, सिरमौर में 10, सोलन में 2 और ऊना में 3 नए कोरोना मरीज पाए गए है। इससे प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ कर 56802 के पास पहुंच गया है।

प्रदेश में कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंंकड़ा बढ़ कर 55071 के पास पहुंच गया है।  प्रदेश में शुक्रवार को भी कोरोना संक्रमण से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक 951 मरीजों की जान जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी